Dainik Haryana News

Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

 
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
Dainik Haryana News :  Haryana News :  खबर आ रही है कि दोनों कई दिनों से गायब थे। रोहतक शहर के तेज कॉलोनी की रहने वाली ममता और उसी कॉलोनी का रहने वाला शंकर कई दिनों से लापता थे।   Read Also: Gold Rate : 2 हजार रूपये सस्ता हुआ सोना, आज ही करें खरीदारी   परिजनों ने लापता की रिपोर्ट नजदीकी सब्जी मंडी थाने में की थी। ताजा मिली जानकारी के अनुसार दोनों को गुडविल होटल के कमरे में मरीतक पाया गया।   Read Also : IAS Success Story: विदेश में नौकरी छोड़ भारत में आकर बन गई आईएएस (IAS) अधिकारी   जिसे देख होटल के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी । जानकारी के अनुसार ममता की उम्र 43 साल तथा शंकर की उम्र 27 साल बताई जा रही है । पुलिस ने इसकी सूचना परियोजना को देकर, आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।