Sonipat Latest News : सोनीपत जिले की इन 3 कॉलोनियों में बिछाए जाएंगे सीवर, 10.50 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होंगी सड़कें
Dainik Haryana News,Haryana News Live In Hindi(नई दिल्ली): सड़कों को दोबारा से चकाचक करने के लिए और सीवर बिछाने के लिए 10.50 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया जाएगा। टेंडर जारी होते ही कॉलोनियों व सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर में 50 करोड़ रूपये के काम को मंजूरी मिली थी, निगम प्रशासन ने विशेष योजना बना खराब सड़कों को ठीक करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
सोनीपत में 50 से ज्यादा ऐसी गलियों को पहचाना गया है जहां पर सड़क बनाने की जरूत है। नगर निगम कार्यालय में 15 फरवरी को हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक के दौरान शहर के विकास का खाका खींचा गया था। जिन गलियों को पहचाना गया है वहां पर सबसे पहले सीवर लाइनों को बिछाया जाएगा और नगर निगम की तरफ से 10.50 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। जल्द से जल्द टेंडर जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन कॉलोनियों को सुधारा जाएगा :
READ MORE Helipad In Haryana : हरियाणा के 8 जिलों में बनेंगे स्थायी हेलीपैड, चेक करें जिलों की लिस्ट:
1.राजीव नगर व उत्तम नगर में 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जाएगा।
2. कबीरपुर, शादीपुर व जीवन नगर में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाई जाएगी।
3.गोहाना बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के साथ लगती गलियों को 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जाएगा।
4.बाबा कालोनी में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से सीसी से गलियों को पक्का किया जाएगा।
5.इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन की विभिन्न गलियों को 2 करोड़ 3 लाख 56 हजार रुपये से सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) से पक्का किया जाएगा।
6.देवीलाल कॉलोनी में रेड रोज स्कूल के साथ लगती गली को 1 करोड़ 78 लाख रुपये से सीसी से पक्का किया जाएगा।
7. तारा नगर में 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से गलियों को पक्का किया जाएगा।
8. मयूर विहार एक्सटेंशन में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से गलियों को पक्का किया जाएगा।
9.राई गांव में 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से फिरनी को आरएमसी से पक्का किया जाएगा।