Special Train Going To Khattushyam : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी खाट्टूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन
Nov 28, 2023, 08:54 IST
Special Train For Khattushyam : अगर आप भी बाबा खाट्टीश्याम के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं।हरियाणा के कुछ हिस्सों से खाटुश्याम जानें वाली स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली है। अगर आप भी बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो अभी अपने बैग को पैक कर लें। Dainik Haryana News,Special Train For Khattushyam To Haryana(चंडीगढ़): अगर आप भी बाबा खाटुश्याम के दर्शन करना चाहते हैं तो सरकार की और से खाटुश्याम जाने के लिए स्पेशल ट्रेन को चलाया गया है जो हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजरेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जयपुर, नारनौल, रेवाड़ी, रिगंस से होकर गुजरने वाली है। यानी आप आसानी से बाबा खाटुश्याम के दर्शन कर सकते हैं। ट्रेन को 24 से 27 नवंबर तक चलाया गया है। READ ALSO :6 Foods To Avoid Eating With Fish : मछली के साथ भूलकर भी ना खांए ये 6 चीज, वरना हो सकती है ये भयंकर बीमारी ट्रेन नंबर 09633 है जो 27 नवंबर को जयपुर से 10.40 मिनट पर रवाना हो चुकी है। 10.05 पर नारनौल पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन 09634 नंबर नारनौल जयपुर स्पेशल ट्रेन 14.30 पर नारनौर से रवाना होगी और जयपुर में 18.30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाजी, चौमू सामौद, नींनदड़ बनाड़, कावंट, श्री माधोपुर, थाना, मावड़ा, डाबला आदि से होकर गुजरेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन की बात की जाए तो 09637 रिंगस स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से 11.40 पर रवाना होगी 14.40 पर रिंगस पहुंचेगी। एक और ट्रेन 09638 नंवर रिंगस रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रिंगस से 15.00 पर रवाना होगा और 18.20 पर रेवाड़ी पहुचेगी। इस ट्रेन के ठहराव की बात की जाए तो कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी,निजामपुर, डाबला मांडवा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर होंगे। READ MORE :RCB Player in IPL 2024: RCB में हुई इस दिग्गज आलराउंडर की एंट्री, जो जीताएगा कोहली को IPL