SYL News: हरियाणा, पंजाब से SYL को लेकर फिर से होने जा रही बैठक
Dec 15, 2023, 18:05 IST
Haryana-Punjab SYL News: SYL को लेकर हरियाणा और पंजाब का मुद्दा बहुत पुराना है। सालों से चले आ रहे इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से 28 दिसंबर को बैठक होने वाली है। दिसंबर के अंत में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत ने यह बैठ बुलाई है। यह बैठक चंडीगढ़ मे बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बात हरियाणा पंजाब का ये पानी वाला मामला सुलझ सकता है। Dainik Haryana News: Satluj Yamuna Canal Link News(चंडीगढ़): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि केंद्र सरकार कोर्ट के फैसले पर अमल करने के लिए गंभीर है। सतलुज यमुना नहर लींक को लेकर चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई है। नहर का मसला अलग है और पानी का अलग है। वहीं एक और पंजाब के मुख्यमंत्री भवंत मान का कहना है कि वो पंजाब से पानी की एक बूंद भी किसी और को नहीं देंगे और ना उनके पास किसी को देने के लिए पानी है। Read Also: Jiotv Premium Plans : जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’, प्लान के साथ ही मिलेगा OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन बिते 3 सालों में अब तक 3 बैठक हो चुकी हैं और अब तक नतीजा कोई नहीं निकला है, हरियाणा के सीएम ने दिया बातचीत का न्यौता हरियणा के सीएम मनोहर लाल को इस पर बातचीत करने का न्यौता दिया था, जिसको लेकर 28 दिसंबर को बातचीत होने वाली है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तीनों राज्यों के बीच पानी का ये मस्ला लंबे समय से चलता आ रहा है। अब तक इस बारे में कोई समाधान नही हुआ है। इसको लेकर पहले काफी तनाव की स्थिति रह चुकी है। केंद्र सरकार कोर्ट के फैसले को लेकर सख्त नजर आई है। Read Also: Business Tips : महज ही 25 हजार में लगाएं ये पेड़, हर महीने होगी 60 लाख रूपये की कमाई