Dainik Haryana News

Today Weather Update: हरियाणा में मिलेगी आज गर्मी से राहत, अलनीनो का प्रभाव होगा खत्म

 
Today Weather Update: हरियाणा में मिलेगी आज गर्मी से राहत, अलनीनो का प्रभाव होगा खत्म
Weather Update: अलनीनो बढ़ने की वजह से बारिश में कमी आई है, कमी क्या 2 महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका लोगों को सुखे का सामना करना पड़ रहा है। अलनीनो का प्रभाव तेज होने की वजह से गर्मी और उमश का मौसम बना हुआ है। आधे से ज्यादा हरियाणा में अभी तक मानसून बारिश की झलक देखने को नहीं मिली है। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(चंडीगढ): मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को अलर्ट बताते हुए अलनोनो के प्रभाव को कम होने की बात कही, हरियाणा के कई जिलों में आज मौसम परिवार की जताई संभावना मिल सकती है तेज धुप और गर्मी से राहत। हरियाणा में पिछले दिनों कुछ जिलों में कई शहरों में बारिश देखने को मिली थी, एक बार बारिश से गर्मी ने जोर पकड़ लिया। हल्की बारिश भी कुछ ही गांव तथा शहरों में देखने को मिली थी। लगभग 75% इलाके में लोगों को बारिश की बूँदें पिछले 2 महीने से देखने को नहीं मिल रही। Read Also: India vs Pakistan: टीम इंडिया में एक और बुखे शेर की एंट्री से घबराया पाकिस्तान किसानों की धान की फसलों में सुखा पड़ने की वजह से नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग पर भी लोगों का विश्वास उठने सा लगा है। पिछले साल की वजाहे इस साल बारिश का एक हिस्सा भी नहीं देखने को मिला। मानसून धीमा पड़ चुका है। एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने में कितना समय लगने वाला है, इसके बारे में कहना मुश्किल है। जहां मानसून अटका है वहीं बारिश करने में लगा है, आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक मौसम साफ रहने का अलर्ट जारी किया है। 10 तारीख से पहले कुछ जगह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। दिन के समय गर्मी से राहत हवा का झोंका ही दिला सकता है, बारिश की उम्मीद बहुत ही कम जताई है। 6 सितंबर के बाद से अलनीनो का प्रभाव कम होना शुरू होगा। इसके बाद से ही बारिश की संभावना बनती नजर आएगी। Read Also: New Launching : 20 हजार से भी कम में मिल रहा Moto का ये दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन लगातार बढ़ते तापमान से हांसी, हिसार, सिरसा, जींद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत के लोग ज्यादा पराशानी का सामना कर रहे हैं। इन जिलों में बारिश अब तक नाममात्र ही हुई है। पिछले दिनों सिरसा में तापमान सबसे ज्यादा आंका गया था। अगले कुछ दिनों तक पुरे हरियाणा में ही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 10 सितंबर के बाद एक बार फिर से मानसून वापसी कर सकता है। पुरे साल में ही बारिश कम देखने को मिलने वाली है।