Dainik Haryana News

Today Weather Update: कुछ जिलों में होगी बारिश तो कुछ में होगी सुखे की मार

 
Today Weather Update: कुछ जिलों में होगी बारिश तो कुछ में होगी सुखे की मार
Weather Update: हरियाणा के मौसम में गडबडी देखने को मिल रही है, कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन बारिश नहीं देखने को मिल रही। मौसम विभाग ने फिर से हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया तो कुछ में सूखे का येलो अलर्ट। हरियाणा के किन जिलों में देगी बारिश दस्तक और कहाँ रहेगा मौसम साफ जानने के लिए बनें रहे हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(चंडीगढ़): हरियाणा में तीसरे महीने की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन बारिश देखने को नहीं मिल रही। दिन के समय तेज धुप लोगों को ऐसे ही परेशान करती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया आज शाम से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से 6 सितम्बर तक बारिश की संभावना जताई गई है। अलनीनो का प्रभाव होगा कम झमाझम होगी बारिश। किसानों को इन दिनों होने वाली बारिश की जरूरत है, आगे होने वाली बारिश किसानों की फसलों के नुकसानदायक होगी। इस महीने के अंत तक फसलें पक कर तैयार हो जाएंगी और मंडियों में जानें लगेंगी। Read Also: Identify Good People : इन पांच आदतों से करें अच्छे लोगों की पहचान मौसम विभाग दवार 4 सितम्बर शाम से 6 सितम्बर तक रोहतक, जींद, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, झझर, हिसार, सिरसा समेत कई जिलों में लंबे समय बाद बारिश देखने को मिल सकती है। हवा का रूख इन जिलों में बिजली की गडगडाहट के साथ बारिश ला सकता है। हरियाणा के इन जिलों में लंबे समय से बारिश ना होने की वजह से सुखे जैसा माहौल बना हुआ है। लोगों को तेज धुप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले 3 दिन इन जिलों में बारिश गर्मी से राहत दिला सकती है। बाकी बचे जिले, जैसे की करनाल, पंचकुला, अंबाला, कैथल, मेवात, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर समेत कई जिलों में मौसम अगले कुछ दिनों तक साफ बना रहेगा। 10 सितंबर तक इन जिलों में बारिश के बहुत कम आसार हैं। इसके बाद बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: Delhi Weather : G-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में होगी बारिश  ढ़ाई महीने का समय होने को आया हरियाणा में बारिश देखने को नहीं मिल रही, बीच-बीच में कुछ शहरों में बारिश देखने को मिल, लेकिन फिर से झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय कुछ हद तक गर्मी से राहत देखने को मिली है, लेकिन दिन के समय तेज धुप का सामना करना पड़ रहा है।