Transfer of 18 IAS in Haryana:हरियाणा में 18 IAS का तबादला, चेक करें पूरी लिस्ट
Dainik Haryana News,Transfer of 18 IAS in Haryana(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में फंसें तीनों अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। 18 ऐसे IAS अधिकारी हैं जिनका तबादला किया गया है। विजय दहिया को करनाल का कमिश्नर बनाया गया है। मंदीप बरार को लोकसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई और राज नारायण कोशिक को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है। आईएएस डी सुरेश को मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है जो पहले दिल्ली में हरियाणा भवन में आयुक्त के पद पर नियुक्त थे।
IAS मनदीप बराड़:
IAS मनदीप बराड़ अब डॉ. अमित अग्रवाल के स्थान पर लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक होंगे। उनके पास खनन एवं भूविज्ञान और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक की भी जिम्मेदारी रहेगी। बरार की पत्नी आशिमा बरार सीएमओे में नियुक्त की गई हैं और प्रधान सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कल्याल की महानिदेशक व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाक का सचिव बनाया गया है।
READ ALSO : http://dainikharyananews.com/dehli/delhi-ncr-के-इन-3-शहरों-से-होकर-गुजरेगी-हाईस्पीड-ट्रेन-इन/cid13142327.htm
पांडुरंग को वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का एमडी, मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी पंचकूला व सोनीपत का सीईओ लगाया गया।अमित कुमार अग्रवाल को सीएम के अलावा प्रधान सचिव बनाया गया है और सीएम सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम एमडी की जिम्मेदारी भी उनके पास ही रहेगी।
अमित खत्री के पास होगा एचकेआरएन :
अमित खत्री को केएम पांडरंग का तबादला करके HKRN के सीईओ(CEO of HKRN) नियुक्त किया गया है। वह पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक व सचिव, शहरी संपदा के निदेश, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव भी वो रहेंगे।
नरहरि सिंह बांगड़ :
इन्हें गुरूग्राम का जिला नगर आयुक्त और नगर आयुक्त लगाया गया है। सचिव गुुप्ता के पास एचएसवीपी मुख्यालय के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सीजी रंजनीकांतन को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और MSME का महानिदेशक और नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहाकार बनाया गया है। पीसी मीणा को दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम का महानिदेशक, ए श्रीनिवास को फरीदाबाद व गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी का CEO लगाया गया। हरको बैंक के प्रबंध निदेशक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।
READ MORE :http://dainikharyananews.com/dehli/delhi-news-15-साल-पुराने-वाहन-चालकों-के-लिए-हाई-कोर्ट-किए/cid13142392.htm
आदित्य दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग व मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन और सीईओ आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
तीन माह से खाली परिवहन महानिदेशक का पद संभालेंगे शेखर विद्यार्थी तीन महीने से खाली चल रहे परिवहन विभाग के महानिदेशक पद पर शेखर विद्यार्थी को लगाया गया है। उनके पास महानिदेशक एवं सचिव पुरातत्व विभाग की भी जिम्मेदारी होगी। वहीं, डॉ. साकेत कुमार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया। वे मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग के महानिदेशक भी होंगे।
जितेंद्र कुमार :
जितेंद्र कुमार को सेकेंडरी एजुकेशन का निदेशक, स्कूल एजुकेशन का विशेष सचिव और स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का स्टेट प्रोजेक्टर डायरेक्टर बनाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद आईएएस राजनारायण कौशिक(IAS Rajnarayan Kaushik) को एनएचएम निदेशक से हटा दिया गया। हालांकि, सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। कौशिक को कृषि विभाग में निदेशक लगाया गया। इससे पहले विज की नाराजगी के चलते स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया खुल्लर ने वीआरएस ले ली थी, बाद में सरकार ने उनको एचपीएससी में सदस्य नियुक्त कर दिया था।