Dainik Haryana News

Weather Update: कल हल्की बारिश के बाद आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

 
Weather Update: कल हल्की बारिश के बाद आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Weather Update: कल हरियाणा समेत, दिल्ली तथा अन्य कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। कल दोपहर सुबह से ही हरियाणा तथा दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिला था और हल्की बारिश भी देखने को मिली थी। हल्की बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दी है। अगले 3 से 4 दिनों कैसा रहेगा मौसम का हाल जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Today Weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में आज मौसम साफ रहने वाला है। बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान का प्रभाव कम हुआ है। यहां तक पहुंचने में हवा की तफतार धीमी हुई है जिसकी वजह से कल हल्की बारिश देखने को मिली थी,लेकिन आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगल 3 से 4 दिनों तक मौसम विभाग दवारा बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। Read Also: Special Train Going To Khattushyam : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी खाट्टूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन हरियाणा के अंधिकाश जिलों में मौसम इस महीने के अंत तक साफ रहने वाला है। तेज धुप आज पुरे दिन खिली रहेगी और ठंड से भी राहत मिलने वाली है। बात करें दिल्ली एनसीआर की तो आज मौसम साफ रहने वाला है। दिल्ली में कल हल्की बारिश देखने को मिली थी जिसकी वजह से कुछ हद तक प्रदूषण से राहत मिली है। आज धुप खिल सकती है और कुछ हद तक होने वाली धूंध से राहत मिल सकती है दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदूषण चींता का कारण बना हुआ है। Read Also: Yogi Adityanath in Telangana:तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ की दमदार एंट्री को देखने के लिए जुटे सेकड़ों लोग इससे राहत बारिश यां फिर तेज धुप ही दिला सकती है। कई दिनों के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है दिल्ली वासियों को राहत की सांस मिली है।