Weather Update: हरियाणा में अगले 3 दिन नहीं दिखेगें सुर्य देव, छाऐ रहेंगें धुंध के बादल
Dec 28, 2023, 16:23 IST
Today Weather Update:हरियाणा में दिछले कुछ दिनों से मौसम में लबातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव के चलते धुंध के बादल छाए रहते हैं और आसामन में धुप 2 से 3 घंटे के लिए ही दिखाई देती है। आज पुरी तरह से ठंड का कहर देखने को मिला और पुरा दिन धूंध के बादल छाए रहे। अगले महीने बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। Dainik Haryana News: Haryana weather Update(चंडीगढ़): बार हरियाणा में बारिश की बात करें तो कुछ जमी नहीं है। रूक रूक कर बारिश देखने को मिली है। इस बार ठंड ने भी देर से रफतार पकड़ी। कुछ दिन पहले दोपहर को निकली धुप को देखते हुए कहा जा रहा था कि इस बार सर्र्दी बहुत कम है। अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला और बादलों ने आसमान को घेर लिया। अधिकतर हरियाणा में आज पुरी तरह से ठंड का कहर देखने को मिला और पुरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग दवारा महीने के अंत में यां अगले साल की शुरूआत में 2 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। Read Also: Asia’s 40 Year Old Market : ये है एशिया की 40 साल पुरानी मार्केट, थोक के भाव में मिलता है सामान अगले 2 दिन तक मौसम में ऐसे ह७ी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं सूर्य देव के दर्शन देने के आसार अगले 4 से 5 दिनों तक नहीं हैं। हरियाणा में आज तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली और सुबह का तापमान न्यूनतम के काफी करीब पहुंच गया। अगले कुछ दिनों तक मौसम में तापमान के समान्य से कम जाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ में सभी को आगाह किया जा रहा है कि धुंध के चलते सड़कों पर साधन लेकर निकलते समय सावधानी जरूर बर्तें। Read Also: Haryanvi Dance : हरियाणा की भाभी ने किया ऐसा डांस, देखकर गांव वाले भी हुए घायल इन दिनों धुंध के चलते कम विजिबिलटी के कारण दिन प्रति दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। सावधान जरूर रखें सड़क पर चलते समय। आपकी सावधानी में ही आपको बचाव है। इससे आप अपने आप और सामने वाले दोनों को बचा सकते हैं।