Dainik Haryana News

Wireless Electricity : हरियाणा में अब बिना तारों के दौड़ेगी बिजली, जानें कितना आएगा बिल

 
Wireless Electricity : हरियाणा में अब बिना तारों के दौड़ेगी बिजली, जानें कितना आएगा बिल
Wireless Electricity In Haryana : जैसा की आप जानते हैं हर जगह देश में तारों के साथ ही बिजली को पहुंचाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि तारों को हटाकर अब से वायरलेस बिजली घरों तक पहुंचाई जाएगी। जी हां, अब से हरियाणा में बिना ही तारों को लोगों के घरों तक बिजली पहुंचेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Wireless Electricity In Hisar(ब्यूरो): इस बात को सुनकर आपको भी हैरानी होगी के बिना तारों के आखिर बिजली कैसे घरों तक पहुंचेगी, फिर आप ये सोचेंगे कि तकनीक का दौर है कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हरियाणा में होने वाला है। व्यक्ति इस बात की अगर कल्पना भी करता है तो सिर चकराने लग जाता है। लेकिन अब आपको हैरान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हरियाणा के हिसार में बिना तारों के जल्द ही बिजली दौड़ने जा रही है। READ ALSO :Delhi News: दिल्ली में बंद रहेगें इस सप्ताह ये रास्ते, बाइक वालों के लिए खुला रहेगा ये रास्ता बिना तारों के बिजली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बिना तारों के बिजली वाला हिसार प्रदेश का पहला जिला बन जाएगा। मोदी जी ने भी इस बात की जानकारी दी है और लोगों को बताया है कि जल्द ही इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया है, जब वो इस महोत्सव में गए थे तो उनको बिना तारों के बिजली पहुंचाने की बात सुनकर अजीब सा लगा था। READ MORE :New Launching: इस महीने लॉन्च होने जा रही 6 से ज्यादा कार बाइक, चेक करें सभी की कीमतें हिसार में आजादी के अमृत महोत्सव में ''उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य''( Bright India, Bright Future) कार्यक्रम की एक कड़ी में आयोजित बिजली महोत्सव में शिरकत की।सबसे पहले बिना तारों के बिजली की परिकल्पना टेस्ला ने 1890 के दशक में करी थी। लंबी दूरी पर बिजली के एक बीम को नियंत्रित नहीं कर सका है। मोदी जी ने सोलर रूफटॉप पोर्टल और आरडीएसएस कार्यक्रम की भी घोषणा करी है। हिसार के लोगों को इस बात की बेहद खुशी है और गर्व भी है क्योंकि वह प्रदेश का पहला जिला बनने जा रहा है जहां पर बिना तारों के बिजली दौड़ेगी।