Dainik Haryana News

हरियाणा में बनाए गए Automod से नए 12.50 लाख बीपीएल कार्ड

 
हरियाणा में बनाए गए Automod से नए 12.50 लाख बीपीएल कार्ड
Haryana Govt. : हरियाणा सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ऑटोमॉड से नए 12.50 लाख बीपीएल कार्ड(Automod BPL Card) बनाए गए हैं जिसके बाद अब आमजन को सरकार के दफ्तरों में चक्कर लगाने की कोई जरूर नहीं होगी। आइए खबर में जानते हैं किन लोगों को मिलेंगे ये कार्ड। Dainik Haryana News, BPL Card Update(नई दिल्ली):  प्रधान मंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों का ऑनलाइन संचालन लगभग पूरा हो गया है। अब, जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष का हो जाता है, एक सिविल सेवक उसके घर जाता है और पेंशन प्राप्त करने के लिए सहमति प्राप्त करता है। अगले महीने से उसे स्वचालित रूप से पेंशन मिलने लगेगी। READ ALSO :Uric Acid : बढ़ते यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करती है किचन में रखी ये चीज हमने एप्लिकेशन, दस्तावेज़ और कार्यालय प्रणाली स्वचालित रूप से बनाई है। अब किसी को कार्ड के लिए भी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। ऑटोमॉड ने 12.50 लाख नए बीपीएल कार्ड जारी किए हैं। जनसंवाद कार्यक्रमों में भी इस प्रणाली को महत्व दिया जाता है।हरियाणा में सरकार लगातर नई प्रणाली को लेकर आ रही है और तेजी से काम चल रहा है इसके लिए मनोहर लाल जी हर रोज बैठक भी कर रहे हैं। मंत्री जी का कहना है कि पहले लोगों को इस बात का डर था कि चंडीगढ़ मुख्यालय स्थित फील्ड दफ्तर में भेजी गई रिपोर्ट ही दाखिल की जाएगी और उन पर कार्रवाही कम होगी। इसी चीज को समाप्त करने के लिए मनोहर लाल जी ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों की आबादी को सूचित किया है कि मंच में लोगों को एकजुट करने के लिए उच्च पद पर जो अधिकारी हैं उनसे सीधे ही बात की जाए सके। हरियाणा सरकार(Haryana Government) प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और उनके ये प्रयास सफल भी होते नजर आ रहे हैं। READ MORE :Basmati Rice: बासमती चावल खाने से मिलते हैं बड़े ही कमाल के फायदे, आज ही करे दें खाना शुरू