Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इस बड़े शहर में लगने जा रही हथियार बनाने की फेक्ट्री, जानें कब से होगा काम शुरू?

 
Haryana News : हरियाणा के इस बड़े शहर में लगने जा रही हथियार बनाने की फेक्ट्री, जानें कब से होगा काम शुरू?
Hisar News : हिसार शहर में विकास और आबादी को बढ़ता देखकर दुष्यंत चौटाला जी का कहना है कि हिसार में 11 मीटर चौडा और टू लेन रोड को अब चौड़ा करने की बारी है ज्यादा लोग और ट्रेफिक होने की वजह से शहर में जाम लग जाता है और रोड हादसे की भी परेशानी बनी रहती है। Dainik Haryana News : Haryana, Hisar News (New Delhi) : दोस्तों मोदी सरकार हमारे देश को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में एक ताजा अपडेट सामने आ रही है कि हरियाणा के हिसार जिले में हथियार बनाने की फैक्ट्री को लगाया जाएगा और जिंदल ग्रुप को इसकी अनुमति भी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्राजील की कंपनी से इस बात का समझोता किया गया हैं। दुनिया की सबसे बड़ी हथियार बनाने वाली ब्राजिल की कंपनी टॉरस अरमास एसए के साथ इसे साइन किया गया है। तीन साल पहले ही हरियाणा ने इसके लिए बात की थी जो अब सपना पूरा होने जा रहा है। READ ALSO : Reliance Foundation : रिलायंस फाउंडेशन ने दिलाई पैठणी को नई पहचान- बालकृष्ण नामदेव कापसे हमारे इस बिजनेस में ब्राजिल की कंपनी पांच मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है हथियार बनाने के लिए ब्राजिल कंपनी हमें आइडिया और तकनीक देगी। इस नई तकनीक से हमारे हिसार की जिंदल कंपनी हथियार बनाने का काम करेगी। कंपनी ने फैक्ट्री लगाने के लिए जगह का चयन कर लिया है बताया जा रहा है कि जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। हिसार शहर में विकास और आबादी को बढ़ता देखकर दुष्यंत चौटाला जी का कहना है कि हिसार में 11 मीटर चौडाÞ और टू लेन रोड को अब चौड़ा करने की बारी है ज्यादा लोग और ट्रेफिक होने की वजह से शहर में जाम लग जाता है और रोड हादसे की भी परेशानी बनी रहती है। READ MORE : Indian Raiway Recruitment 2023 : रेलवे ने निकाली तीन लाख पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

हिसार में बनने जा रहा एविएशन हब :

आपको बताते चलें मंत्री जी का कहना है कि किसी के कुछ भी कहने से हिसार में बनने वाला एविएशन हब नहीं रूक सकता है। एयरइंडिया कंपनी से इसे बनाने के बारे में बात चल रही है जल्द ही इसके लिए भी मंजूरी दे दी जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट का काम पूरा होने को है और इसी साल नवंबर के महीने में ही एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।