Dainik Haryana News

Haryane News: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर छाये हिंसा के बादल, धारा 144 लागू

 
Haryane News: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर छाये हिंसा के बादल, धारा 144 लागू
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा का भयानक मंजर देखने मिला था। इसके बाद से हरियाणा सरकार के लगातार कडे कानूनों और सख्त रवैये से स्थिति को जल्द ही काबू कर लिया था। 31 जुलाई के बाद दौबारा से नूंह में किसी प्रकार की हिंसा देखने को नहीं मिली। लेकिन एक बार फिर से स्थिति के बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। हिन्दू संगठनों के एक बार फिर से शोभायात्रा निकालने के एलान ने प्रसाशन के होश उड़ा दिए हैं। Dainik Haryana News: Nuh BrajYatra(ब्यूरो): 31 जुलाई को ब्रजयात्रा पर हुए हमले के बाद से पुलिस लगातार एक्शन में दिखाई दी है। नूंह हिंसा के जो भी आरोपी थे उनको पुलिस लगातार काबू करने में लगी है। लेकिन एक बार फिर से प्रसाशन के सामने समस्या आन खड़ी हुई है। हिन्दू संगठन फिर से यात्रा निकालने की जिद पर अड़े हैं, Read Also: Success Story : हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर लेकिन प्रसाशन ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है। 28 तारीख को एक बार फिर से ब्रज यात्रा निकाली जाएगी, इस बात ने पुलिस के रातों की नींद उड़ा रखी है। नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका पहले से ही सता रही है, जिसके चलते सुरक्षा की और ध्यान दिया जा रहा है। विश्व हिन्दू संगठन के सचिव राजेंद्र जैन का कहना है कि मेवात में हिन्दुओं को किसी साजिश के तहत बांटने का काम किया गया है। ऐसे में मेवात के सारा हिन्दू समाज आगे आया है तो किसी और हिन्दू संगठन को मेवात में निमंत्रित नहीं किया गया है। Read Also: Cheque Payment Rules : जब Lakh को लिखते हैं Lac, ऐसे चेक का क्या करता है बैंक किसी साजिश के तहत मेवात के हिन्दुओं को बांटने की कोशिश की गई है, लेकिन अब मेवात के हिन्दू एकजुट हो चुके हैं। हिन्दू संगठन ने अपिल की है कि एक स्थान चुने और वहां से यात्रा शुरू कर मंदिर तक यात्रा निकालें और जलाअभिषेक करें।