Dainik Haryana News

Haryanvi Chutkule: संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले

 
Haryanvi Chutkule: संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले
Today Funny Jokes: अगर हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ हमारे पास आपकी समस्या का हल है। बड़े ही हंसी के हंस गुल्ले हम आपके लिए लेकर आए हैं। पति पत्नी का , दादा दादी की नोक झोंक। संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए। जिनहे आप बिना अपना किमती समय गंवाये आसानी से घर बैठे पढ़ सकते हैं। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और हमारे न्यूज चैनल पर आना है। जहां मिलेंगे आपको बड़े ही मजेदार हरियाणवी चुटकुले। अगर किसी के पास बैठने का समय नहीं है तो फिर हमारे चैनल की और ध्यान मार लिया करो। जहां आपको मिलेंगे हंसी के फव्वारे। जो आपको लोट पोट कर देंगें। सारे दिन की टेंशन गायब करने देंगे। हम आपके लिए बड़े ही जबरदस्त मजाकिया हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपके सारी टेंशन को पेंशन लेने भेज देंगें। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते।

Viral Funny Jokes

1. चंदू की टांग टूट गई अस्पताल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगे टूटी हैं। चंदू उसके पास गया और पूछा- आपकी दो पत्नियां हैं क्या? Read Also: Bihar Politics: बीजेपी पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला 2. कैदी नंबर एक:- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? कैदी नंबर दो: - बैंक लुटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया. कैदी नंबर एक:- वहीं, पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? कैदी नंबर दो - वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।

Haryanvi Funny Jokes

3. दूकानदार - अरे मैडम क्यों परेशान हो? पापा की परी: - मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना! दुकानदार- मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है! पापा की परी:- यह लो 200 रूपये नया मौसम डाल दो भैया। दुकानदार अभी भी सदमे में है। Read Also: Today Funny Jokes: ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो 4. GF अपने BF को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. GF:- - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए. BF- चल पगली, कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा. मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं. 5. गुरू अपने चेले से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं. चले - सब कुछ? गुरु: - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो. चेला: - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं? गुरु जी छेद गिनने में लगे हैं।