Dainik Haryana News

Haryanvi Chutkule: संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले

 
Haryanvi Chutkule: संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले
Viral Funny Jokes: पति पत्नी का छगडा, दादा दादी की नोक झोंक। संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए। जिनहे आप बिना अपना किमती समय गंवाये आसानी से घर बैठे पढ़ सकते हैं। बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और हमारे न्यूज चैनल पर आना है। जहां मिलेंगे आपको बड़े ही मजेदार हरियाणवी चुटकुले। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: जहां आपको मिलेंगे हंसी के फव्वारे। जो आपको लोट पोट कर देंगें। सारे दिन की टेंशन गायब करने देंगे। हम आपके लिए बड़े ही जबरदस्त मजाकिया हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपके सारी टेंशन को पेंशन लेने भेज देंगें। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते।

Haryanvi Funny Jokes

मोनू सड़क पर जा रहा था की तभी एक चिड़िया उसके सर पर बिंट करके उड़ गयी रूमाल से सर साफ़ करते हुए मोनू बोला शुक्र है की भैंस को उड़ने के लायक नहीं बनाया। चांद गुस्से में घर से भाग गया दौड़ता रहा घंटों दौड़ता रहा… 2 – 3 घंटे दौड़ने के बाद जब थककर बैठा तो पता चला कि साला केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं। वापस घर। Read Also: Most Expensive Houses in the World: दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, जिसकी चर्चा होती है देश विदेशों में एक बार दादा जी ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गए। गंजा आदमी गुस्से में:- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठ जा। दादा जी- नहीं भाई मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरन जाऊंगा।

Today Funny Jokes

संता जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया। संता को गुस्सा आया और पैर आगे करके बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले। सांप ने फिर चार-पाच बार काटा और थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत। संता – मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा यह पैर नकली है। सांप के दांत टूट गए। Read Also: Today Haryana Weather : आज रात हरियाणा में बारिश का भारी अलर्ट, बीपरजॉय का दिखेगा असर जज: – तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है। हरी: – जी, बहुत दूर का रिश्ता है। जज:– फिर भी क्या रिश्ता है? हरी: – जी, वह मेरा सगा भाई है। जज: – तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो? जज: – क्योंकि इसके और मेरे बीच 8 भाई और हैं। जज:- सालो पहले नंबर पर आने वाला है भारत। डाकू:- डाक्टर साहब, कई दिनों से मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है। डाक्टर- सिटी स्कैन कराना पड़ेगा? डाकू:- सिर्फ मेरी बीमारी के लिए पूरे शहर का स्कैन किसलिए डाक्टर बेहोश