Haryanvi Funny Jokes: हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ हमारे पास आपकी समस्या का हल है। बड़े ही हंसी के हंस गुल्ले हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Dainik Haryana News: #Funny Jokes: पति पत्नी का छगडा, दादा दादी की नोक झोंक। संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए। जिनहे आप बिना अपना किमती समय गंवाये आसानी से घर बैठे पढ़ सकते हैं। बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और हमारे न्यूज चैनल पर आना है। जहां मिलेंगे आपको बड़े ही मजेदार हरियाणवी चुटकुले।
Viral Jokes
एक सुंदर सी लड़की ने मुझ से कहा आप तो पहले काले थे, अब गोरे केसे हो गए संता अब क्या बताऊं आप को पहले मेरा कोयले का बिजनेस था अब चक्की के आटे का बिजनेस है।
Read Also: Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी का मामला सामने आया इतने होनहार लोग हैं जो सुबह 4 बजे उठकर घूमने जाते है मुझे तो अपने आप को यह समझना पड़ता है भाई उठ जाओ, सुबह हो गई है। Husband :- तुम्हारे पिता की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं। Wife- क्यों क्या हुआ? Husband- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना.
Today Funny Jokes
पापा की परी जोर जोर से रो रही थी। मम्मी:- अरे बताएगी कुछ क्यों रो रही है। पापा की परी:- में कल माल मे शापिंग करने गई थी। मम्मी तो लड़की:- शैल्फी लेना भूल गई।
Read Also: Submarine Missing To Show Titanic Ship: टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी को लेकर पुरी दुनिया एक हुई कल मेरे कमर में दर्द था, मैंने दस मिनिट। मेरे रश्के कमर वाले गाने पर डांस किया. अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ। बड़ा ही आयुर्वेदिक गाना था। काम का है। मायके से बीवी का फोन आया बीवी- ऐ जी आपके बिना जी नहीं लगता है पति- अरे पगली ZEE नहीं लगता तो, स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर… वो भी अच्छे चैनल है। लेकिन अभी वापस नहीं आना।