Dainik Haryana News

Haryanvi funny Jokes: पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।

 
Haryanvi funny Jokes: पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।
Funny Jokes: खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे मन में तनाव कम होता है। किसी भी काम को करने मे मन लगता है। सेहत भी अच्छी रहती है। हर समय चिंता में रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है । यदि हर समय चिंता में रहेंगे तो बीमारी शरीर को घेरने लगती है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: इसलिए हंसते हंसाते रहना चाहिए। हमने आपके हंसने का इंतजाम किया है। बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। दादा-दादी, संता-बंता, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Today Funny Jokes भिखारी- कुछ खाने को दे दो भाई मैं बहुत लाचार हूं। आदमी:- देखने में तो चंगे भले हो फिर लाचार कैसे हो भिखारी- अपनी आदत से Read Also: Punjab News : भूमि और जल संरक्षण विभाग, पंजाब के 71वें प्रशिक्षण बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा क्षेत्रीय शोध केंद्र का किया दौरा चिंकी अपनी सहेली मिंकी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है? मिंकी- हां, 5 हजार रुपये की है। चिंकी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है? मिंकी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है। चिंकी: - क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली। मिंकी:- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया

Viral Jokes

डाकू मंछल सिआ – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं लल्लू:- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना। Read Also: House Purchase In Delhi : दिल्ली में घर लेने वालों की हुई मौज, इतने सस्ते मिल रहे फ्लैट सोनी- यार बस हमारे ऊपर चढ़े या हम बस पर चढ़े दोनों ही हालातों में क्या होगा? टोनी- देख यार चाहे तू बस पर चढ़े या या फिर बस तुझ पर चढ़े दोनो मर्तबा टिकट तेरा ही काटना है।