Dainik Haryana News

Haryanvi Jokes: पप्पू स्कूल से जल्दी घर आ गया। मां- क्यों बेटा पप्पू , आज घर जल्दी कैसे आ गया?

 
Haryanvi Jokes: पप्पू स्कूल से जल्दी घर आ गया। मां- क्यों बेटा पप्पू , आज घर जल्दी कैसे आ गया?
Viral Jokes: काम काज में आज कल हर कोई इतना वयस्त रहता है कि किसी के पास 2 मिनट किसी से बात करने का तथा हंसने बोलने तक का समय नहीं है। अगर हंसोगे गाओगे नहीं तो परेशान ही रहोगे। इसलिए दोस्तो हंसना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बच सकते हैं। खून का संचार तेज होता है। Dainik Haryana News: #Funny Haryanvi Jokes: हंसकर अगर कोई काम करोगे तो काम करने में मन लगेगा। काम करने में आसानी होगी। अगर आप कहीं जाना पसंद नहीं करते तो चिंता किस बात की, आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है। अपना मोबाइल फोन उठाओ और हंसने के लिए तैयर हो जाओ। तो देरी किस बात की हो जाओ तैयार।

Jokes

1. पप्पू स्कूल से जल्दी घर आ गया। मां- क्यों बेटा पप्पू , आज घर जल्दी कैसे आ गया? पप्पू - एक मच्छर मार दिया था तो मैडम ने भगा दिया। मां- मच्छर मारने की इतनी बड़ी सजा? पप्पू - मच्छर मैडम के गाल पर बैठा हुआ था। Read Also: Manipur News: violence: मणिपुर हिंसा ने याद दिलाई आजदी के बाद की घटना 2. विदेश यात्रा से लौटकर आये मींटू ने अपनी घर वाली से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं? पत्नी - नहीं तो मींटू- तो फिर UK में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं।

Tranding Jokes

3. बंटी- आपके पास इतनी बड़ी कार है। चिंकी : हाँ हम अमीर हैं न। बंटी- अरे इतना महंगा मोबाइल भी है। चिकी- हाँ हम अमीर हैं ना। बंटी- इतना महंगा सोने का हार भी है। चिंकी- हाँ हम अमीर हैं ना। बंटी- चलो हमारे साथ गाड़ी में बैठो। चिंकी- क्यों? बंटी- हम चोर हैं ना। Read Also: Viral News : चौथे दिन भी हड़ताल पर रहें लिपिक, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन 4. लड़का लड़की से:- आई लव यू। लड़की:- मेरे सैंडल का साइज तो पता है ना। लड़क:- अच्छा पहले ही गिफ्ट मांगने लग गई, मुझे नी करनी दोस्ती। 5. मैं दो चार सीढ़ी चढ़ा ही था कि मां बोली कहा जा रहा है मैं बोला छत् पर चिड़िया को दाना डालने मां बोली तुम्हारी चिड़िया एक हफ्ते के लिए उसके मामा के घर गई हुई है, अब नीचे आजा जल्दी।

Instagram Funny Jokes

6. सोहनलाल - ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है । तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही? बीवी - बेलन दिखाते हुए पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो। 7. शनि - मंगल मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें मंगल - हां पर मैंने शादी तोड़ दी। शनि- अरे ऐसा, क्यों किया? मंगल- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया शनि- ये तो अच्छी बात थी ना पागल मंगल:- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा।