Viral Funny Jokes: इससे तनाव कम होता है। जीवन में हंसना बहुत जरूरी है।चिंता दुर होती है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। चिंता कम होती थी। आज इतना समय कहां किसी के पास। आज हम आपको हंसने गुदगुदाने आ रहे हैं ।
Dainik Haryana News: #Jokes: ऐसे में किसी के पास इतना समय कहां है कि वो किसी दुसरे के पास जाकर बैठने का बात करना का दुख सुख बांटने का समय ही कहां। पहले लोग एक साथ मिलकर काम करते थे। एक साथ बैठते थे। बिना आपका समय बर्बाद किए आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। आपके लिए मजेदार शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए हैं। चाचा-भतीजा, संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक लेकर आए हैं।
Funny Jokes
1. BF:– जानेमन तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए हमारी शादी के लिए। GF:–कुछ नहीं बस एक Answer का जवाब दिया तुरंत मान गए। BF:– ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ? GF:– पूछा की लड़का क्या कर रहा है ? मैंने कहा पेट में लात मार रहा है। बस मान गए।GF:- जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो उसका हाथ क्यों पकड़ लेते हो। BF:-आत्म रक्षा के लिए कहीं सामने वाली थप्पड़ ना मार दे ।
Read Also: Chanakya Niti: एक सफल इंसान रखता है इन बातों का ध्यान 2. पति:- आज खाने में क्या बना रही हो। पत्नी: - आलू के परांठे वाली बना रही हूं। लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पके क्यों नहीं। पति:- थोड़ी देर बात कर लो उनके साथ फिर पक जाएंगे। फिर क्या था पति सुबह से भूखा बैठा है 😀😀
3. एक मच्छर गहरी चिंता में बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा: क्या हुआ भाई ऐसे चिंता में क्यों बैठे हो। पहला मच्छर:-कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा होता है। साबुन दानी में साबुन होता है। लेकिन गजब कि बात है मच्छरदानी में इंसान सो रहा है।
Today New Jokes
4. पत्नी पति से:-सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी। जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे। पति:हां तो पत्नी:- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो। पति: क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी माईके चली गई!
Read Also: Small Business Idea: जीवन की गाड़ी को सड़क पर लाना चाहते हो तो आज ही शुरू करें ये बिजनेस 5. पप्पू कंडक्टर से आप कितने घंटे बस में रहते हो। कंडक्टर : 24 घंटे। पप्पू :- भला वो कैसे। कंडक्टर:-जी, 8 घंटे तो रोडवेज बस में रहता हूं और बाकी के बचे 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
6. GF:- जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो उसका हाथ क्यों पकड़ लेते हो। BF:-आत्म रक्षा के लिए कहीं सामने वाली थप्पड़ ना मार दे ।