Dainik Haryana News

HAU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आज से शुरू

 
HAU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आज से शुरू
Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University : अंतर्राष्ट्रीय  सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, कजाकस्तान, मिस्त्र, जर्मनी, ब्राजील, मोराको, आदि 15 देशों के 900 वैज्ञानिक व शोध कर्ता भाग ले रहे हैं। कुलपति ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रारंभिक सत्र में फ्रांस के आईपीसीसी नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता प्रोफेसर आर्थर सी. रिडेकर व अमेरिका की टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय के संकाय फेलो प्रोफेसर सर्जिओ सी. कापारेडा तकनीकी विषयों पर अपने व्याख्यान देंगे और सभी को जानकारी देंगे। Dainik Haryana News,International Conference In Hisar(चंडीगढ़): चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वैश्विक खाद्य पोषण सुरक्षा स्थिरता और स्वास्थ्य के लिए रणनीति विषण पर आज यानी 4 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय  सम्मेलन के आयोजन की तैयारी जोरों से चल रही है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जी इस अंतर्राष्ट्रीय  सम्मेलन का उद्धाटन मुख्यातिथि के रूप में करेंगे। मनोहर लाल जी देश और विदेशों से आने वाले जो भी प्रसिद्ध शोध संस्थााओं से वैज्ञानिक आए हैं उनके साथ सीएम जी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में उद्यमिता से संबंधित प्रदर्शनी का भी वो अवलोकन करेंगे। READ ALSO :Haryana Sarkar : हरियाणा के इस जिलें में स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. बीआर काम्बोज ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मीटिंग लेकर प्रबंधों की समीक्षा की और आदेश जारी करेंगे। 4 से 6 दिसंबर तक इस अंतर्राष्ट्रीय  सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, कजाकस्तान, मिस्त्र, जर्मनी, ब्राजील, मोराको, आदि 15 देशों के 900 वैज्ञानिक व शोध कर्ता भाग ले रहे हैं। कुलपति ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रारंभिक सत्र में फ्रांस के आईपीसीसी नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता प्रोफेसर आर्थर सी. रिडेकर व अमेरिका की टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय के संकाय फेलो प्रोफेसर सर्जिओ सी. कापारेडा तकनीकी विषयों पर अपने व्याख्यान देंगे और सभी को जानकारी देंगे। READ MORE :Haryana Govt. : हरियाणा सरकार गाय-भैंस रखने वालों को दे रही इतने पैसे, अभी कर दें आवेदन