HBSC Exam Pattern : हरियाणा बोर्ड एक बार फिर बदला परीक्षा का पेटर्न, अब ऐसे होंगी परीक्षा
Dec 30, 2023, 13:43 IST
Haryana Board : हरियाणा बोर्ड की तरफ से आज की ताजा जानकारी मिल रही है कि अब होने वाली परीक्षा के पेटर्न को बदल दिया गया है यानी अब पहले से अलग तरीके से परीक्षा होगी। आइए खबर में जानते हैं अब कैसे होगी परीक्षा, जाने के लिए बने रहे । Dainik Haryana News,Haryana Education Board(ब्यूरो): हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अब हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजों में सुधार करने के लिए परीक्षा का पेटर्न बदलने का फैसला किया है। परीक्षाओं के सुधार के लिए शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया था, लेकिन विभाग के अधिरियों ने वेबिनार में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं दिखाई। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके तहत प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इससे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की संख्या में वृद्धि हुई है। READ ALSO :FD कराने वालों की हुई मौज, 400 दिन वाली FD पर ये बैंक दे रहा 8 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए ही इस वेबिनार का आयोजन किया है ताकि बच्चों के साथ कोई नाइंसाफी ना हो सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के लिए एक वेबिनार आयोजित किया गया। बोर्ड ने लिंक भी सार्वजनिक कर दिया। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्राचार्यों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया था। वेबिनार सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन बैठक 25 मिनट देरी से रात 11:25 बजे शुरू हुई। वेबिनार में जिले के किसी भी अधिकारी ने इसे जरूरी नहीं समझा। कोई अधिकारी किसी की रिटायरमेंट पार्टी में व्यस्त था तो कोई अपने निजी काम में और किसी को जानकारी नहीं थी।