Health Advice For Baby : छोटे बच्चे को दूध के साथ बिस्कुट खिलाने से होते हैं ये नुकसान!
Nov 6, 2023, 17:29 IST
Health News : जैसा की आप जानते हैं जब भी बच्चा 6 महीने से ज्यादा का होता है तो मां उसे दूध के साथ बिस्केट खिलाना शुरू कर देती हैं। लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि ये आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Health Tips For 6 Months Baby(ब्यूरो): बहुत से लोग चाय के साथ बिस्कुट खाना पसंद करते हैं। बच्चों को भी हम यही आदत डालते हैं कि दूध के साथ उनको बिस्कुट खिलाना सिखा देते हैं। जब भी भूख लगती है तो बच्चे को खाने के लिए बिस्कुट दे देते हैं। ऐसे में हर रोज बिस्केट का सेवन करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेय हो सकता है। अगर बिस्केट मैदा , चीनी या एडिटिव्स से बने हैं तो बच्चे को नहीं खिलाना चाहिए। READ ALSO :Marco Jansen Story: साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन का था ये सपना जो भारत के साथ मैच में हुआ पुरा मैदा एक रिफाइंट आटा होता है जिसे तैयार करने की प्रोसेस में न्यूट्रिशन और फाइबर को निकाल दिया जाता है। मैदे को हम जल्दी से पचा नहीं सकते हैं जिसकी वजह से छोटे बच्चे को परेशानी हो सकती है और वो बीमार भी हो सकता है। जिन बिस्केट में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है वो बच्चों के दातों में सड़न और ओबेसिटी को बढ़ा देते हैं।