Dainik Haryana News

Cancer : क्या होते हैं कैंसर के पहली स्टेज के लक्ष्ण?

 
Cancer : क्या होते हैं कैंसर के पहली स्टेज के लक्ष्ण?
Dainik Haryana News : Cancer First Stage : दोस्तों कैंसर एक ऐसी भयंकर बीमारी है जिसके कारण हर साल दुनिया में 10 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। और हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं, कैंसर की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 4 फरवरी को कैंसर दिवस को सारी दुनिया में मनाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहले स्टेज पर कैंसर को कैसे पहचानें। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।     थकान रहना :(Fatigue)     वैसे तो ज्यादा काम करने की वजह से या फिर सही तरीके से नींद पूरी ना होने की वजह से हमें थकान हो सकती है लेकिन अगर सब कुछ सही होने के बाद भी हमें थकान रहने लगे तो हमें तुरंत ही डॉक्टरक को दिखा लेना चाहिए ये कैंसर के सकेंत हो सकते हैं।     दर्द रहना :(stay in pain)     Read Also: Red Chilli : इस ट्रिक से करें नकली और असली लाल मिर्च पाउडर की पहचान   कई बार हमें वैसे दर्द हो जाता है जैसे जोड़ों में, पेट आदि। लेकिन कई बार कैंसर होने के बाद वो केमिकल निकालने लगता है जिसके कारण आपको दर्द रहने लगता है और ये दर्द टयूम्र का होता है।   त्वचा में बदलाव होना :(Skin changes)   वैसे कई बार धूप और गर्मी के कारण हमारे त्वचा के रंग में फर्क हो जाता है तो यह किसी घबराने की बात नहीं है। लेकिन अगर हमारी त्वचा में एक दम ही ज्यादा फर्क आता है और ज्यादा ही दाग होने लगते हैं तो ये आपके कैंसर के लक्ष्ण हो सकते हैं।   बुखार रहना :(having fever)   वैसे कभी कबार बुखार का होना साधारण सी बात होती है। हम डॉक्टर के पास जाते हैं दवाई लेते हैं और ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर आपको बुखार ठीक ही ना हो तो ये आपके लिए कैंसर के संकेत हो सकते हैं।   Read Also: Indian Railway : रेलवे ने शुरू की खास सुविधा, सुनकर यात्री बोले वाह क्या बात है तेजी से वजन कम होना :(Rapid weight loss)     कई बार हम मोटे हो जाते हैं और वजन को कम करने के लिए मिज जाते हैं उसके बाद कई डाइट को भी लेते हैं तब जाकर हमारा वजन कम होता है। लकिन, अगर बिना किसी डाइट के ही हमारा वजन तेजी से कम हो रहा है तो ये आपको कैंसर के संकेत दे रहा है।