Dainik Haryana News

CoronaVirus in India: भारत में फिर से आंख दिखा रहा कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मरीज

 
CoronaVirus in India: भारत में फिर से आंख दिखा रहा कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मरीज
CoronaVirus JN.1: कोरोना एक ऐसा नाम जिसको याद करते ही रोगंटे खड़े हो जाते हैं। बड़ी मुश्किल से काबू किया गया था। एक बार फिर से कोरोना की वापसी का डर सताने लगा है। नए वेरियंट ने भी पांच पसारने शुरू कर दिए हैं। भारत में आए दिन तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बर्तें और दुसरों को भी सावधानी बर्तने को कहें। Dainik Haryana News: CoronaVirus JN.1 Update(ब्यूरो):  दुनिया भर में पिछले एक महीने से कोरोना ने फिर से रफतार पकड़ी है। भारत में भी कोरोना तेजी से बढ़ता नजर आया है। भारत में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है तो मरीज भी तेजी से ठिक हो रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत में डाक्टरों की टीम ने नई वेक्सीन की डोज से इंकार कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि नया वेरिएंट जेएन 1 जो आया है उसका असर बहुत कम दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। Read Also: Jio ने नए साल पर लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलता है फ्री कॉल व अनलिमिटेड डेटा एक नजर कोरोना के कुल और एक्टिव केसों पर 2023 एक महीने की बात करें तो दुनिया भर में कोरोना के 5 लाख के करीब मरीज सामने आए हैं। भारत की बात करें तो एक दिन में देश में कोरोना के 798 मामले सामने आए हैं। CoronaVirus in India,जो कोरोना का नया वेरिएंट आया है उसके 145 मामले सामने आए हैं। दिसंबर 28 तक देश में कोरोना के 4091 एक्टिव मामले हैं। इस समय जितनी तेजी से केस बढ़ रहे हैं उससे भी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना का एक्टिव रेट तेजी से नहीं बढ़ रहा है। Read Also:Namrata Malla New Photo : नम्रता मल्ला के हॉट लुक को देखकर फैंस हुए घायल  देश में वेक्सीन लगवाने के कारण नए वेरिएंट का असर लोगों पर कम ही दिखाई दे रहा है। बहुत कम लोग ही यां ऐसा कहलें की नाम मात्र मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। कोरोना से बचाव रखें किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और साबुन से हाथ छोएं।