Dainik Haryana News

Eye Care Tips: अगर बढ़ता जा रहा है चश्मे का नंबर तो सोने से पहले करें ये काम चश्मा हो जाएगा आंखों से गयाब

 
Eye Care Tips: अगर बढ़ता जा रहा है चश्मे का नंबर तो सोने से पहले करें ये काम चश्मा हो जाएगा आंखों से गयाब
Home Eye Care Tips: आजकल आंखों पर चश्मा बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। छोटे बच्चों को भी चश्मा लगाने की नौबत आ चुकी है। कुछ बच्चों को चश्मा छोटी सी उम्र में ही लग जाता है तो कुछ को उनकी आदतों की वजह से। अगर चश्मे को हटाना है तो फिर सोने से पहले ये काम जरूर करना है। चश्मा भूल जाएंगें। Dainik Haryana News: How to remove glasses from eyes(ब्यूरो):आजकल क्या बना हुआ है कि हम अपने बच्चे के सामने मोबाइल फोन रख देते हैं और सोचते हैं कुछ घंटे आराम से बैठा रहेगा, लेकिन बच्चा कई घंटों तक मोबाइल फोन के सामना बैठा रहता है। इसका असर उसके दिमाग पर तो पड़ता ही है साथ में बच्चे की आंखों पर सबसे ज्यादा असर दिखाई देता है। अगर हर रोज ऐसा ही चलता रहता है तो चश्मा लगना दुर नहीं। इसलिए मोबाइल फोन को बच्चों से दुर रखना चाहिए।समय से पहले आंखों की रोशनी कम हो जाना और चश्मा लगाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। बहुत से लोग आए दिन खोज करते रहते हैं कि आंखों से चश्मा कैसे हटाएं। Read Also: Hindi Funny Jokes: जब भी मौका मिले खुलकर हंसने का छोड़ना नहीं चाहिए हम आपके लिए घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो हर रोज सोने से पहले आपको करना है और चश्मा ऐसे गायब हो जाएगा जैसे भेड़ के सर से सिंग।

कौनसा है वो घरेलू नुस्खा

आपको करना कुछ नहीं है बस बाजार से सोंफ, बादाम, मिश्री खरीदकर लानी है। इसके बाद तीनों का मिश्रण तैयार करना है। इसके बाद आपको हर रोज रात को सोते समय दूध के साथ इसका सेवन करना है। बताया जाता है कि ये मिश्रण आपकी सेहत को अच्छा बनाए रखता है। पाचनतंत्र के लिए भी सही होता है और आंखों की रोशनी के लिए भी बहुत अच्छा होता है। Read Also: UP News : यूपी वासियों के लिए बड़ी खबर, 9 ऐतिहाहिसक धरोहरों की बदलने जा रही सूरत ये एक घरेलू उपाय है।खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अकसर खराब खान-पान आपकी आंखों की रोशनी को कमजोर कर देता है, इसलिए आपको अपने खान पान में सुधार लाना होगा। DISCLAIMER: ये खबर घरेलू नुस्खे पर लिखी गयी है, दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता। आपको किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।