Dainik Haryana News

Gaajar Ka Halava Recipe: 10 मिनट में ऐसे तैयार करें गाजर का हलवा

 
Gaajar Ka Halava Recipe: 10 मिनट में ऐसे तैयार करें गाजर का हलवा
Carrot Halawa Recipe: गाजर का हलवा (Gaajar Ka Halava Recipe)सभी को पसंद होता है, लेकिन इसे बनाना बहुत कम लोगों को आता है। अगर आप भी अपने घर पर 10 मिनट में गाजर का हलवा बनाना चाहते हैं और अचानक से घर आए मेहमानों को स्वादिस्ट गाजर का हलवा खिलाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की रहने वाली है। हम आपके लिए गाजर के हलवे की रेसिपी लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: Gaajar Ka Halava 10 Mints Recipe(नई दिल्ली):  अचानक से घर में मेहमान आ जाएं और गाजर के हलवे की डिमांड करने लगे, यां कभी आपका भी खाने का मन करने लगे तो इस रेसिपी से 10 मिनट के अंदर आप गाजर का हलवा तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको गाजर को अच्छे से छील लेना है, इसके बाद इनको साफ पानी से धो लेना है। इसके बाद गाजर को थोड़ा सा आगे से और थोड़ा सा पिछे से काट लेना है। 1 किलो गाजर को आपको चाकु से बारिक काट लेना है। इसके बाद प्रेसर कुकर लेना है और इसमें एक चौथाई देशी घी डाल लेना है। Read Also: Automatic Washing Machine : महज 15 हजार रूपये में मिल रही ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन 2 हरी इलायची डालकर गाजर को कुकर में पकाने के लिए डाल लेना है। इसके बाद गाजरों को 4 से 5 मिनट तक आंच पर भूनना है। अच्छे से भूनने के बाद इसमें आधा कप दुध डाल लेना है। इसके बाद 2 सिटी आने तक पकाना है। इसके बाद इसे कुकर से बाहर निकालकर इसे खुले बर्तन में रख लेना है। इसके बाद सबसे पहला काम क्या करना है कि इसमें एक कप चीनी डाल लेनी है। फिर इसे धीमी आंच पर रखना है, इसके साथ धीरे -धीरे इसे कर्स कर लेना है। गाजर को अच्छे से कर्स करने के बाद इसमें मिला दिजिए ड्राई फ्रूटस। इतना सब करने के बाद हलवे को 3 से 4 मिनट तक तेज आंच फर पका लें ताकि इसका पानी सुख जाए। Read Also: Tiger 3 Box office Collection Day 30: टाइगर 3 ने 30 वें दिन दिखाया कमाई में जंप, यहां पहुंचा कुल कलेक्शन फिर आप इसमें मिला लिजिए आधा कप खोया, यां फिर मलाई, यां फिर मिल्क पाउडर। जब गाजर का हलवा पकते हुए घी छोड़ने लगे तो आप समझ लेना ये बनकर तैयार हो चुका है।