Dainik Haryana News

Green Tea पीने वाले रहें सावधान वरना हो सकता है फायदे की जगह नुकसान

 
Green Tea पीने वाले रहें सावधान वरना हो सकता है फायदे की जगह नुकसान
Dainik Haryana News : Green Tea : अगर बात सेहत की चल रही है, और इसमें ग्रीन टी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता । जो लोग हेल्थ का ध्यान रखते हैं । अक्सर उनके डाइट पलान में ग्रीन टी मिल ही जाएगी । फैट को कम करने के लिए ग्रीन टी को अच्छा विकल्प माना जाता है । लेकिन ग्रीन टी पीने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी है । वरना ग्रीन टी पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है ।   1 नींद न आना : जिन लोगों को नींद कम आती है । उन्हें ग्रीन टी के सेवन से बचना चाहिए । कयोंकि ग्रीन टी में मौजूद कैफीन नींद को भगाने में सहायक होता है ।   Read Also: Magh Purnima Today : आज के दिन कर लें ये खास उपाय, धन की होगी बारिश   2. खून की कमी:  जिन  लोगों में खून की कमी है । वे लोग ग्रीन टी का सेवन न करें कयोंकि ग्रीन टी आयरन को सोखती है। इसलिए खून की कमी वाले ग्रीन टी के इस्तेमाल से बचें ।   3. प्रेगनेंट महिलाओं के लिए हानिकारक: ग्रीन टी पीना प्रेगनेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है । इसमें मौजूद तत्व आपके गर्भ को हानि पहुंचा सकते हैं । इसलिए इसके सेवन से बचना चाहिए ।   Read Also: 7 हजार में मिल रहा 32 Inch Smart LED TV! आज ही करें खरीदारी 4. खाली पेट पीने से: ग्रीन टी का सेवन ज्यादा करने से तथा खाली पेट पीने से आपको पेट से जुड़ी बीमारियां जैसे कब्ज, पेट दर्द आदि हो सकती हैं ।   5. ग्रीन टी पीने का सही समय: ग्रीन टी खाना खाने के बाद पी सकते हैं । खाली पेट पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है ।