Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में, बच्चे न होने का कारण डाक्टरस ने किया बड़ा खुलासा
Feb 26, 2023, 16:42 IST
Dainik Haryana News: Faridabad News: यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है जहां एक व्यक्ति की पांच साल पहले शादी हुई थी। लेकिन 5 साल बाद भी उन्हें संतान प्राप्ति का सुख नहीं मिला। 30 साल का यह शख्स हर प्रकार की सुख सुविधा होने के बाद भी बच्चे न होने पर परेशान था। हर संभव प्रयास करने पर भी 5 साल तक बच्चे पैदा नहीं हुए। Read Also:Vastu Tips: शनि देव के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो करें इन 3 चीजों का दान इसके बाद पति पत्नी दोनों ने चेकअप करवाने का निर्णय लिया। और जब डाक्टरस ने 30 साल के इस शख्स का चेकअप किया तो डाक्टर की आंखें फटी की फटी रह गई। 30 साल के इस शख्स के शरीर में फीमेल के ऑर्गन्स पाऐ गए। डाक्टर का कहना है कि कई रेअर कैसों में ऐसा होता है जहां शरीर में मेल और फीमेल दोनों के ऑर्गन्स एक साथ विकसित हो जाते हैं । Read Also: Ration Card Holder : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी सुचना, लागू होने जा रहा ये नया नियम आपरेशन की मदद से इस सख्श के शरीर से फीमेल ऑर्गन्स निकाल दिए गए हैं । जिसके बाद यह सख्श नार्मल लाईफ जी सकता है । लेकिन इसे पिता बनने के लिए टेस्ट टयूब बेबी का सहारा लेना पड़ेगा । जानकारी के मुताबिक पुरी दुनिया में ऐसे केवल 300 के आस-पास केस ही मिले हैं ।