Dainik Haryana News

Health Tips : पेट से बाहर लटक रही है चर्बी तो खाइए यह आयुर्वेदिक पाउडर

 
Health Tips : पेट से बाहर लटक रही है चर्बी तो खाइए यह आयुर्वेदिक पाउडर
Health News : आजकल के युवा हो या छोटे बच्चे हो सब का फैट बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि आजकल इतने कम नहीं रहेगी वह अपना पसीना काम करके निकल सके ।सभी लोग इतना ज्यादा काम नहीं करते जितना ज्यादा पहले के समय में होता था ।उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता था लेकिन अब स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है क्योंकि अब इतने कम धंधे नहीं रहे। Dainik Haryana News,Health Advice(नई दिल्ली): हाथ का काम अब मशीनों ने ले लिया है। जितना ज्यादा फैट बढ़ेगा उतनी ज्यादा आप बीमारियों का शिकार होंगे इसलिए अपने फैट को कंट्रोल में करने के लिए हम आपके लिए रामबाग इलाज लेकर आए हैं।आप मोरिंगा पाउडर का काढ़ा बनाकर चाय में डालकर पी सकते हैं इससे आपका फैट कुछ ही दिनों में कम हो जाएगा। इस पाउडर में कैफीन नहीं होता जो आप के लिए लाभदायक है। READ ALSO :UP News : यूपी की इस बर्फी के स्वाद ने लोगों को किया दीवाना, चीनी का नहीं होता इस्तेमाल आप मोरिंगा पाउडर को दूध या दही में मिलकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।आपको बाजार में मोरिंगा का कैप्सूल भी मिल जाएगा ज्यादातर महिलाएं 'मोरिंगा कैप्सूल' लेती है जिससे उनका वजन बहुत ही काम हो जाता है।मोरिंगा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरोजेनिक एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपका वजन घटाने में लाभदायक होते हैं। यह फैट बर्नर के रूप में काम करता है और शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है।मोरिंगा पाउडर को अगर किसी सप्लीमेंट के साथ मिला कर लिया जाए तो यह और भी लाभदायक सिद्ध होता है।इसे ड्रमस्टिक भी कहा जाता है गुनगुने पानी में मिलाकर लेने से यह बहुत फायदा करता है और वजन को बहुत जल्दी कम करता है। READ MORE :Kisan Yojana : 1 अक्टूबर से 1.5 करोड़ किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ