Dainik Haryana News

Idli Repcipe:चावलों से कैसे बनाएं इडली जो सबको पसंद आए

 
Idli Repcipe:चावलों से कैसे बनाएं इडली जो सबको पसंद आए
Rice Idli Recipe:वैसे तो इडली बहुत पसंद है। इसको लोग बड़े चाव से कहते हैं और इसको आप घर पर भी बना सकते हैं तो आईए जानते हैं इडली बनाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसे इडली बनाना बहुत आसान है और आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। Dainik Haryana News, How To Make Rice Idli (ब्यूरो): इडली बनाने का बहुत आसान तरीका है जिससे आप इडली को बहुत आसानी से बना सकते हैं ।और इतनी स्वादिष्ट बना सकते हैं की खाने वाला तारीफ करें बिना रह नहीं सकता तो आईए जानते हैं विस्तार से इस बारे में की कैसे बनाएं इडली। चावल की इडली कैसे बनाएं। चावल की इडली बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाऊल ले उसमें दही और सूजी और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें।इन सभी चीजों में अब थोड़ा चावल मिले और आधे घंटे के लिए रख दे। Read Also:Viral News : 70 सालों से एक मशीन में क्यों बंद रहा ये सख्श, जानें वजह 30 मिनट के बाद मिक्सर मैं डालकर सभी को अच्छी तरह मिलाएं और अच्छी तरह पीस ले।अब उसमें थोड़ा नमक और ईनो डालकर मिक्स करें और इडली मेकर में डाल दें। और अगर चिपक नहीं रहा है तो इडली को निकाल ले और चटनी के साथ खाएं इस तरह आप इडली को बहुत अच्छी तरह और बहुत जल्दी बना सकते हैं इसी प्रकार से इडली बनाने की तरीके हैं। Read Also:New Launch : लॉन्च होने जा रही Bullet से भी धाकड़ बाइक, जानें कीमत