Skin Care : इस तेल के इस्तेमाल से मिलती है कोमल त्वचा, जानें कैसे करें यूज
Aug 12, 2023, 12:39 IST
Skin Care Tips : हर कोई ये चाहता है कि उसका चेहरा कोमल और सुंदर हो। इसके लिए हम बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमारा चेहरा साफ सुथरा नहीं दिखता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकने लगेगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Some Skin Care Tips (नई दिल्ली): अपनी स्किन की केयर करने के लिए लोग प्रयास तो करते हैं लेकिन वो फायदा नहीं मिल पाता। स्किन की केयर करने के लिए आपको कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी स्किन चमकने लगती है। नारियल का तेल( coconut oil) एक प्राकृतिक तेल होता है जो आपके चेहरे को बहुत फायदे देता है। इसके इस्तेमाल से आपकी प्वचा को फैटी एसिड्स मिलते हैं जो रूखेपन को दूर करते हैं। नारियल के तेल में एक्सफोलिएंट्स या स्क्रब्स बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है इससे स्किन को एंटी-ऑक्सी़डेंट्स भी मिल जाते हैं. READ ALSO :Delhi Metro : दिल्ली से कनेक्ट होने जा रहा रोहतक, यहां बनने जा रहा मेट्रो स्टेशन जब भी रात के समय में सोने जाते हैं तो अपने चेहरे को अच्छे तरीके से साफ करके नारियल के तेल को लगाना चाहिए। ज्यादा तेलीय त्वचा पर हम इसे नहीं लगा सकते हैं क्योंकि उस स्किन पर पोर्स की दिक्कत हो सकती है। नारियल का तेल आपके चेहरे पर प्रोटक्टिव लेयर बनाता है। जैसे अगर आप पानी में तैर रहे हैं तो तेल लगाना ही चाहिए क्योंकि पानी में बेकटिरिया आपकी स्किन को नुकसान पहुेचा सकते हैं।