Health Tips : बच्चे के चिड़चिड़ेपन और जिद्द को छुड़वाने के लिए अपना लें ये टिप्स
Dec 14, 2023, 13:05 IST
Health Tips : आजकल के बच्चे बहुत जिद्दी और चिड़चिड़े हो गये है। जिसे लेकर माता-पिता बहुत परेशान रहते है। अगर आप अपने बच्चे की इस जिद्द और चिड़चिड़ेपन को छुड़वाना चाहते है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे आप फॉलो कर सकते है। आइए जानते है हमारी ख्रबर के द्वारा Dainik Haryana News,Health Advice (New Delhi) : जैसा की आप जानते है आजकल के बच्चे बहुत जिद्दी और चिड़चिड़े हो गए है। खासकर 5 से 11 साल के बच्चे बहुत जिद्दी हो गए है।इन बच्चों को संजीवनी बूटी की तरह मोबाइल और टेक गैजिट मिलते है और इसलिए इन्हें पालना और समझना मात्र एक चुनौती नहीं, बल्कि मुश्किल भी है। ऐसे बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें यह बहुत जरूरी है Read Also :Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी और सपना चौधरी के मुकाबले को देख,दर्शक हुए बेकाबू।