Dainik Haryana News

Health Tips : पत्थरचट्टा के पत्तों से ऐसे निकालें पथरी

 
Health Tips : पत्थरचट्टा के पत्तों से ऐसे निकालें पथरी
Healthy LifeStyle  : अगर आपको भी पथरी की प्रॉब्लम है तो आप इसको पत्थरचट्टा के पेट के साथ निकल सकते हैं कुछ ऐसे तरीके होते हैं या घरेलू उपाय होते हैं। जिनको फॉलो करके आप अपनी पथरी को ठीक कर सकते हैं या बाहर निकाल सकते हैं आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Healthy Eating (नई दिल्ली) : आज के समय में पथरी की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ गई है लेकिन इसको आप कुछ घरेलू तरीकों से दूर कर सकते हैं। आईए जानते हैं की पत्थरचट्टा के पत्ते के साथ आप पथरी को कैसे दूर कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की पत्थरचट्टा के पत्ते के प्रयोग से कैसे निकाल सकते हैं पथरी को। सबसे पहले आप पत्थरचट्टा के दो पत्ते लें और इसको अच्छी तरह धोएं। और थोड़े गुनगुने पानी के साथ खाली पेट लेने से आप पथरी को बाहर निकाल सकते हैं। यह कमाल का टिप्स माना जाता है। आप पत्थरचट्टा के रस को भी पी सकते हैं। ऐसे में आप पत्थरचट्टा के दो तीन पात लेकर एक गिलास पानी के साथ और छान लें और छानकर पी सकते है। Read Also : Haryana Sarkar Update : फैमिली आईडी को लेकर मनोहर लाल सरकार की तरफ से आदेश जारी, जान ले हरियाणा की जनता पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा बनाकर भी आप पथरी को बाहर निकाल सकते हैं। पत्थरचट्टा के पत्तों को उबाल ले और अच्छा सा काढ़ा बनाकर आप इसको शहर के साथ ले सकते हैं इस तरीके से भी आप पथरी को बाहर निकाल सकते हैं। इस प्रकार से कुछ देसी टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप पथरी को बाहर निकाल सकते हैं लेकिन इससे पहले चिकित्सक की सलाह जरूर ले लें। इस प्रकार से पत्थरचट्टा के बारे में बताया गया है। Read Also : Haryana Sarkar Update : फैमिली आईडी को लेकर मनोहर लाल सरकार की तरफ से आदेश जारी, जान ले हरियाणा की जनता