Dainik Haryana News

 Alcohol : शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने वालों की अब खैर नहीं!

 
 Alcohol : शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने वालों की अब खैर नहीं!
Health News : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोडे में कार्बन डाई ऑक्साइड ( carbon dioxide)होता है जो शराब में बुलबुले उत्पन्न करता है और कार्बन डाई ऑक्साइड( carbon dioxide) के कारण ही हमें शराब पीते ही नशे का अहसास होने लगता है। सोडा में फासफोरिक एसिड होने की वजह से शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है। Dainik Haryana News : Drink Alcohol :  देश-विदेश में शराब को लोग पीते हैं। शराब हमारी सेहत के लिए सही नहीं होती है इसके पीने से लीवर पर भयंकर असर पड़ता है और लीवर खराब हो जाता है। ऐसे में आपने देखा होगा सभी के शराब पीने का अंदाज और स्वाद होता है। कोई इसमें पानी मिलाकर पीता है, कोई सोडा तो कोई कोल्ड ड्रिंक भी इसमें मिलाकर पीता है। लेकिन क्य आप जानते हैं कि आपको शराब में कभी भी कोल्ड ड्रिंक नहीं मिलानी चाहिए। आईए खबर में जानते हैं इसके नुकसान के बारे में। सोडा और कोल्ड ड्रिंक(Colddrink) को लोग शराब की कड़वाहट को कम करने के लिए पीते हैं लेकिन ऐसा करने से शरीर में काफी नुकसान होता है और हम बीमार भी हो सकते हैं। READ ALSO : Urfi Javed New Video Viral :   उर्फी जावेद ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को कहा भाड़ में जाए, जानें क्यों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोडे में कार्बन डाई ऑक्साइड( carbon dioxide) होता है जो शराब में बुलबुले उत्पन्न करता है और कार्बन डाई ऑक्साइड( carbon dioxide) के कारण ही हमें शराब पीते ही नशे का अहसास होने लगता है। सोडा में फासफोरिक एसिड होने की वजह से शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है। READ MORE : Vande Bharat Train : कल राजस्थान को मिलने जा रही पहली वंदे भारत ट्रेन, दूसरी वंदे भारत ट्रेन से कैसे होगी ये अगल आपने देखा होगा शराब पीने वाला व्यक्ति बार-बार बाथरूम में जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे शरीर का कैल्शियम बाथरूम के जरिए बाहर आता है और हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसी की वजह से घुटनों में दर्द होने लगता है। अगर आप भी शराब का सेवन करते हैं तो आज ही इसे छोड़ दें।