Eating Soil Your Baby : मिट्टी खाने की आदत से बीमार हो रहा आपका बच्चा, जानें कैसे छुड़वाएं ये आदत?
Jan 27, 2023, 17:54 IST
Dainik Haryana News : Eating Soil Your Baby : अगर आपके घर में भी कोई बच्चा मिट्टी खाता है और आप उसकी इस आदत को छुड़वाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस आदत को कैसे छुड़वा सकते हैं. कई बच्चे र्इंट, चॉक, या फिर दीवार को चटने में लगे रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके कारण आपके बच्चे की सेहत भी ठीक नहीं रहती है और ना ही उसकी ग्राथ हो पाती है. डॉक्टरों(Health Experts) का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके आपको उनकी इस आदत को छुड़वा देना चाहिए. माना जाता है कि जब बच्चे के शरीर में कैल्शियम की कमी होती है तो वो उस समय मिट्टी खाना शुरू करता है, इसके अलावा बच्चे के शरीर में पथरी का होना, कीड़े पड़ना, फोलिक एसिड और विटामिन बी(Vitamin B) की कमी होने के कारण भी बच्चे को मिट्टी खाने की आदत लग जाती है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप बिना दवाई बच्चों की ये आदत छुड़ा सकते हैं। मिट्टी की लत को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स: एक्सपर्टस(Experts) का कहना है कि जो बच्चा मिट्टी खाता है उसे केला और शहद देना चाहिए, जिसके खाने से उनकी मिट्टी(Soil) की लत छूट जाती है. इसके अलावा और बच्चे को रात को सोते समय अजवाइन को गुनगुने पानी में डालकर भी दे सकते हैं। जिससे बच्चे की सेहत भी अच्छी रहेगी और हाजमा भी सही होगा। Read Also: खुशखबरी: 500 रूपये में मिल रहा गैस सिलेंडर! लौंग को सभी के किचन में मसाल की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को एक कप पानी में लौंग डालकर गर्म करके उसे पीला देते हैं तो आपके बच्चे की ये आदत छूट जाती है. आपको बच्चे की डाइट में घी को जरूर शामिल करना चाहिए। Read More : Most Dirty Trains in India: ये हैं भारत की सबसे गंदी 10 ट्रेनें, भूल से भी इनमें टिकट बुक मत करवाना वरना पछताते रह जाओगे आम को तो सभी पसंद करते होंगे और खाया भी होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम में से जो गुठली निकलती है वो आपके बड़े काम की है. क्योंकि, इससे कई प्रकार की औषधियां बनती है. बताते चलें कि आम की गुठली से बने पाउडर को बच्चे को खिलाने से आपके बच्चे की मिट्टी खाने की आदत कम हो जाती है.