Dainik Haryana News

Hair care : जान लें सर्दियों में बालों को बढ़ाने के चार तरीकें

 
Hair care : जान लें सर्दियों में बालों को बढ़ाने के चार तरीकें
Hair care Tips:  सर्दियों के मौंसम के होनें वाली ठड़, और सूखी हवाएं बालों की सहेत को प्रभावित करती हैं. ठंड के कारण बालों की नमी कम हो जाती है और ये उन्हें रूखे-रूखे बना देती है डाई हेयर की वजह से ओवरआॅल ब्यूटी पर असर पडता हैं. जिसके कारण हमे बालो को ढककर रखना पड़ता हैं. आइए जानते हैं कि ठड़ के मौंसम में बालों को रूखेपन से कैसे बचाए। Dainik Haryana News : Some Hair care Tips(New Dhile :)सर्दियों में बालो की सुंदरता को बनाए रखने के नियमित उपयोग करें. जैसे नारियल तेल, जैतून तैल बदाम तैल बालों को मोइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं. कई लोग बालों में तेल नही लगाते हैं, आप सर्दियो में ऐसी गलती ना करें।

बालों को गुनगुने पानी से धोए

सर्दियों में बालों को गरम पानी से धोने से रूखेपन को किया जा सकता हैं. इस बात का भी ख्याल रखें कि पानी अधिक गर्म न हो वरना बाल डैमेज हो सकते हैं और स्किभी जल सकती हैं. Read Also Post Office की यह धाकड़ स्कीम, महज इतने दिनों में कर रही पैसा डबल

ताजे फल और सब्जियों का सेवन करे

हमें अच्छी सेहत के लिए हेल्दी डाइट लेना एक अहम मिका हैं. अगर अपको बालों की खूबसूरती अच्छी रखनी है तो आप आपने जन में फल औंर सब्जियों का सेवन जरूर करें. विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा से बालों को मोइस्चर बनाए रखने में मदद मिलती हैं. Read More  Indian Railway : जनरल डिब्बे में अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधा, जान लें सफर करने वाले यात्री

इस शैंपू का करें इस्तेमाल

बालों को साफ रखने के लिए शैंपू का इस्तेमाल जरूरी हो गया हैं, लेकिन ज्यादा कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो बाल डैमेज हो सकते हैं. आपके लिए एक्सपर्ट की सलाह पर कोई माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें औंर बालों को रूखेपन से बचाएं.