Dainik Haryana News

Health Tips : यह योगासन करके करें गर्दन के दर्द को दूर

 
Health Tips : यह योगासन करके करें गर्दन के दर्द को दूर
Healthy Lifestyle : आजकल हम देखते हैं कि ज्यादातर व्यक्ति अपने कम लैपटॉप में करते हैं। जिस वजह से उनको गर्दन नीचे झुका के रखनी पड़ती है जिस वजह से कई बार गार्डन में दर्द हो जाता है तो आईए जानते हैं की कैसे दूर करें गार्डन के दर्द को योगासन द्वारा जाने इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Healthy Habits(नई दिल्ली) :  हम कई बार देखते हैं कि अचानक हमारी गर्दन में दर्द होने लगता है या कई बार किसी कारण से गर्दन  में दर्द शुरू हो जाता है इसके लिए हमें कुछ योगासन करने चाहिए जिसके द्वारा हम अपने गर्दन के दर्द को दूर कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की कैसे दूर करें अपने गर्दन के दर्द को योगासन के द्वारा आईए जानते हैं इस बारे में ‌ सेतु बंधासन। सेतु बंधासन करने से मांसपेशियों तक ब्लड की सप्लाई सही तरीके से होती है जो हमारी गर्दन के लिए बहुत जरूरी है और ऐसा करने से हमारा शरीर सही से कार्य करता है और गर्दन को आराम मिलता है इसलिए गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए सेतुबंधासान योगासन जरूर करना चाहिए। Read Also : Snake : कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक किंग कोबरा या भारतीय कोबरा शवासन श्वसन योगासन के द्वारा भी हम अपने गर्दन के दर्द को दूर कर सकते हैं यह आसन करने से पूरा शरीर की थकान दूर होती है और गर्दन के दर्द को आराम मिलता है इसलिए इस आसन को भी गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए अच्छा माना जाता है। वीरभद्रासन वीरभद्रासन आसन के द्वारा भी आप गर्दन के दर्द को दूर कर सकते हैं यह आसन करने से पूरा शरीर को आराम मिलता है ब्लू भी अच्छी प्रकार से कार्य करता है ब्लड भी अच्छी प्रकार से कार्य करता है और यह पूरे शरीर को आराम देता है इसलिए वीरभद्रासन को गर्दन के दूर कर दर्द को दूर करने के लिए अच्छा माना जाता है। Read Also : Habits : ऐसे लोगों से हमेशा अपने बच्चों को रखें दूर इस प्रकार से कुछ योगासन बताए गए हैं जिनके द्वारा आप गर्दन के दर्द को दूर कर सकते हैं लेकिन अगर आप पहली बार योगासन कर रहे हैं तो आपको यह किसी अच्छे योगासन करने वाले की देखरेख में ही करने चाहिए तो अगर आप योगासन करें तो अन्य किसी व्यक्ति के देखरेख में ही करें इस प्रकार से यह योगासन आपके गर्दन के दर्द को दूर कर सकते हैं।