Dainik Haryana News

Health Tips : लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर में हो सकती है ये प्रोब्लम

 
Health Tips : लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर में हो सकती है ये प्रोब्लम
  Health Advice : आज के समय में हमें ऐसे काम करने पड़ते है जिसमें हमें लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहना पड़ता हैं। चाहे वह आॅफिस में हों या घर पर। लेकिन क्या आप जानते है लंबे समय तक बिना ब्रेक के बैठे रहने से आपके शरीर कीे भारी नुकसान हो सकता है। चलिए जानते है हमारी खबर के द्वारा। Dainik Haryana News, Health News (New Delhi ) : आधुनिक समय में, जहां हम ज्यादातर काम बैठे बैठे करते है, लंबे समय तक बैठे रहने के नुकसान भी बढ़ गये हैं। चाहे वह आॅफिस हो या घर पर, स्क्रीन के सामने लगातार एक ही स्थिति में बैठने से आपके शरीर पर गहरा असर पड़ सकता है। Read Also : Bank Fraud : बैंक से हो सकता है पूरा पैसा गायब, ना करें इस मैसेज पर क्लिक हमारा शरीर जो स्वाभाविक रूप से हरकत करने के लिए बना है, वो लंबे समय तक एक जगह पर बैठे रहने से नकारात्मक प्रतिक्रिया देता है,जो हमें चिंता में डाल सकता है। एक्सपटर््स बताते है कि लंबे समय तक बैठने से हड्डह-पेशी तंत्र पर असर पड़ता है, जिससे गर्दन,कंधों और पीठ के निचले हिस्से में मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है। यह खराब मुदÑा और असंतुलित मांसपेशियों के विकास में योगदान दे सकता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी कम हो जाता है। इतना ही नहीं,लंबे समय तक बैठने से पैरों और नितंबों की बड़ी मांसपेशियां कमजोर होकर सिकुड़ जाती हैं। ये बड़ी मांसपेशियां आपके चलने और संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है। Read More :2024 Rashifal : साल 2024 में ये 3 राशि वाले लोग हो जाएगें मालामाल अगर ये मांसपेशियां कमजोर है तो गिरने से या व्यायाम के दौरान खिंचाव से खुद को चोट लगने की संभावना अधिक होती है। लंबे समय तक बैठने से शरीर के बाकी अंगो पर भी असर पड़ता है आइए जानते है

कूल्हे और पीठ

अगर आप ज्यादा बैठते हैं तो आपके कूल्हे और पीठ आपका भी सहारा ठीक से नहीं ले पाएगें। बैठने से कूल्हे की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है,जिसके कारण जोड़ों की समस्या हो जाती है। लगातार गलत मुदÑा में बैठने से पीठ की परेशानी हो सकती है। खराब मुदÑा रीढ़ की हड्डी के लिए भी हानिकारक होती है, डिस्क में दबाव पड़ने से उनका घिसाव बढ़ता है, और इससे काफी दर्द हो सकता है

वजन

ज्यादा बैठने से पाचन ठीक से नहीं होता है,जिससे शरीर में फट जमा हो जाती है।

कैंसर

ज्यादा बैठने से फेफड़े,गर्शभाय और कोलन में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

चिंता और तनाव

जो लोग ज्यादा बैठते है उनमें चिंता और तनाव का खतरा ज्यादा होता है।तो थोड़ा उठकर हिलने डुलने से आपको तनाव भी नहीं होगा।

डायबिटीज

एक शोध में पाया गया है कि बिस्तर पर पांच दिन भी लेटने से इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ जाता है। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल अस्वस्थ्य तरीके से बढ़ जाता है। ज्यादा बैठने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। तक बढ़ जाता है.

लंबे समय तक बैठने के नुकसानों से बचने के उपाय

पैदल चलें कार या साइकिल का प्रयोग ना करें लिफट या एस्केलेटर की जगह सीढ़िया चढ़ें बस से एक स्टॉप पहले उतरें और बाकी रास्ता पैदल चलें।