Dainik Haryana News

Health Tips : शराब पीते ही इतनी जल्दी क्यों चढ़ जाता है नशा, जानें कारण

 
Health Tips : शराब पीते ही इतनी जल्दी क्यों चढ़ जाता है नशा, जानें कारण
Health Advice : आज के समय में युवा और व्यस्क दोनों शराब का सेवन करते है। शराब में नशा होता है। हर व्यक्ति पर शराब अलग अलग काम करती है। Dainik Haryana News,Health News ( New Delhi ) : कुछ लोगों को शराब पीने से ज्यादा नशा होता है,जबकि कुछ लोगों को कम नशा होता है। आइए जानते है 7 ऐसे कारण,जिससे शराब पीने से नशा तेजी से चढ़ता है Read Also : Business Tips : 50 साल की उम्र में खुद के दम पर खड़ी करी 26 करोड़ की कंपनी, अंबानी को भी देती है टक्कर

1.ग्लास का गोलाकार आकार

गोलाकार गिलास में पीने से लोग कभी कभी अपनी शराबी मात्रा को सही नहीं जान पाते है।

2.अपनी ड्रिंक का टेस्ट पसंद आना

अगर आपको ड्रिंक का टेस्ट पसंद आ गया है तो आप इसे ज्यादा मात्रा में पी सकते है जिससे आपको नशा ज्यादा होगा।

3.डाइट सोडा और शराब का कॉम्बिनेशन

डाइट सोडा को सोडा की जगह शराब में मिलाने से आपका ब्लड अल्कोहल स्तर तेजी से बढ़ सकता है।

4.वेट-लॉस सर्जरी

वजन को कम करने के लिए जो लोग सर्जरी करवाते है,उन लोगों का अल्कोहाल टॉलरेंस कम हो जाता है। Read More : Pak vs Aus 2nd Test: जीती हुई बाजी पाकिस्तान हारी और सीरीज भी

5.अच्छा समय बिताने की चाह

अच्छे समय में शराब पीने से नशा जल्दी हो जाता है। क्योंकि यह एक भावनात्मक अनुभव देता है।

6.आपके साइज से भी पड़ता है असर

आपके बॉडी साइज की वजह से ये पता चलता है कि आप कितनी अल्कोहाल आॅब्जॉर्ब कर सकते है।

7.ज्यादा उम्र

ज्यादा उम्र वाले लोगों को शराब का नशा जल्दी होता है। क्योंकि उनके शारीरिक परिवर्तनों में अल्कोहाल में मेटाबॉलिजम बढ़ता है। इसके अलावा, कुछ शराबों जैसे बकार्डी 151, सनसेट रम, पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ, बाल्कन 176 वोडका जिन्हें अधिक मात्रा में पीने से ज्यादा नशा होता है, लेकिन ये व्यक्तिगत सेहत पर हानिकारक भी हो सकती हैं।