Dainik Haryana News

Kidney Failure Signs : किडनी फेल होने से पहले शरीर दिखाता है यें संकेत, इन लोगों को होता है ज्यादा खतरा !

Helath Tips: आज हम आप को बताएंगे कि किडनी फेल होने से पहले आपके शरीर में क्या-क्या सकते देता है जिसे आप पहचान सकते है कि आप की  किडनी फेल होने वाली है और आप उसका इलाज भी करवा सकते है आइए जानते है पूरी खबर के बारे में।

 
Kidney Failure Signs : किडनी फेल होने से पहले शरीर दिखाता है यें संकेत, इन लोगों को होता है ज्यादा खतरा !

Dainik Haryana News,Helath News  (New Delhi):  किडनी हमारे शरीर की ऐसी छन्नी है जो हमारे लिए जरूरी चीजों को शरीर में छान लेती है और बाकी बेकार चीजों को शरीर से बाहर निकाल देती है।

Read Also:Kidney Stones : किडली में पथरी होने पर इन 5 फलों का ना करें सेवन, हो सकती है तकलीफ

किडनी मुख्य रूप से खून को छानने का काम करती है क्योंकि खून में ही सबसे पहले पोषक तत्व बनते हैं और खून में ही टॉक्सिक  मैटेरियल आ जाते हैं। किडनी के इसके अलावा भी कई काम हैं। किडनी शरीर में बने अतिरिक्त सोडियम, फॉस्फोरस, पानी, नमक, पोटैशियम आदि चीजों को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है। किडनी  से खून 24 घंटे में करीब 40 बार होकर गुजरता है। हार्ट से निकले खून का 20 प्रतिशत हिस्सा किडनी में पहुंचता है. किडनी सोडियम, कैल्शियम, मिनिरल्स, पानी, फॉस्टोफोरस, पोटैशियम, हीमोग्लोबिन आदि को बैलेंस करती है।


इस प्रकार से समझा जा सकता है कि जब किडनी पर संकट  आता है तो शरीर पर क्या प्र•ााव पडता है। आज प्रकार से हमारा लाईफस्टाइल और खान-पान खराब हो गया है।उसमें किडनी पर लगातार संकट बढ़ता जा रहा है. अगर शुरुआत में किडनी खराब के संकेतों को नजरअंदाज किया जाता है तो इससे किडनी फेल्योर का खतरा बढ़ जाता है।


क्या होता है किडनी फेल्योर (What is kidney failure?)


क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार जब एक या दोनों किडनी अपने बलबूते काम करने में असमर्थ हो जाए तो उसे किडनी फेल्योर कहते हैं। किडनी फेल्योर कभी-कभी बहुत कम समय के लिए होता है लेकिन बहुत जल्दी और अचानक हो जाता है। जब यह क्रोनिक हो जाए तो यह बहुत ही असाध्य होने लगता है। अगर किडनी फेल्योर खतरनाक स्टेज में पहुंट जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. अगर किसी का किडनी फेल्योर हो जाए तो कुछ दिन या कुछ सप्ताह तक जीवित रह सकता है।


किडनी फेल्योर के वार्निग साइन(Warning signs of kidney failure)


किडनी फेल्योर होने से पहले शरीर में कुछ शुरूआत में ही संकेत होते हैं। अगर मरीज सतर्क हो तो इन संकेतों को पहचान  कर वह डॉक्टर के पास में समय से पहले पहुंच सकता हैं। किडनी फेल्योर  होने पर बहुत अधिक थकावट होती है और उल्टी भी लगती है। ध्यान को केंद्रित करना मुश्किल होता हैं। पैरों में सूजन या एडिमा होने लगता है, चेहरे पर भी हो सकता हैं। बार-बार पेशाब होना, स्किन में खुजली और ड्राइनेस बढ़ना, भूख नहीं लगना और खाने में स्वाद मेटेलिक हो जाना। 


इन लोगों को अधिक खतरा(These people are more at risk)


यदि आप को डायबेटिक हैं, अगर आप का हाई ब्लड प्रशेर हैं, अगर आप को हाई डिजीज हैं, अगर आप के परिवार में किसी को किडनी की बीमारी हैं, किडनी का आकार असमान्य हैं,  अगर आप ब्लैक , हिस्पैनिक आदि हैं, अगर आप की उम्र 60 साल से अधिक है, अधिक समय से पेन किलर दवा ले रहे हैं।

Read More:Helath Tips : इन 5 अनाज का करें सेवन, ये बीमारियां हो सकती है दूर


 किडनी फेल्योर का इलाज(kidney failure treatment)


किडनी फेल्योर  का इलाज इस बात पर निर्भर है कि इसका क्या कारण है और समस्या कहां तक बढ़ी है और किस स्टेज में है। अगर यह बहुत अधिक असाध्य हो गया है तो इसका इलाज डायलिसिस ही हैं। इसके अलावा दवाइयां दी जा सकती है। इसके लिए आप डॉक्टर की सलहा लें और इसका इलाज किया जाएगा।