Dainik Haryana News

Teeth Tips : इस चीज का करे इस्तेमाल मोती की तरह चमक जायेंगे दांत

 
Teeth Tips : इस चीज का करे इस्तेमाल मोती की तरह चमक जायेंगे दांत
Teeth Cleaning : दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है उनको साफ रखना हमारी जिम्मेवारी है और कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अपना कर हम मोती जैसे दांत चमक सकते हैं आईए जानते हैं विस्तार से इस बारे में। Dainik Haryana News,Teeth Care Tips(ब्यूरो):  हम दांतों को नमक की सहायता से चमका सकते हैं।और उनका पीलापन हटा सकते हैं तो आईए जानते हैं दांतों का पीलापन नमक के साथ कैसे हटाए और दांतों को कैसे चमकाएं। नमक और सरसों के तेल के साथ दांतों को कैसे चमकाएं। दांतों को चमकाने के लिए और उनका पीलापन हटाने के लिए दो चम्मच नमक और एक चम्मच सरसों का तेल लेकर मिक्स करें और फिर इनको दांतों पर लगे और मसाले इसके बाद कुल्ला करें इस तरह से नियमित रूप से करने से आपके दांत मोती जैसे चमक जाएंगे। नमक और बेकिंग सोडा के साथ दांतों को कैसे चमकाएं। नमक और बेकिंग सोडा के साथ भी आप अपने दांतों को चमका सकते हैं दो चुटकी नमक और थोड़ा सा बेकिंग पाउडर मिलाकर ब्रश की सहायता से दांतों को साफ करें इससे आपके दांत चमक जाएंगे। Read Also:India vs Nepal: DLS मेथड के साथ शुरू हुआ मैच, 145 रनों का मिला था लक्ष्य नमक और अदरक के साथ कैसे चमकाएं दांत। दो चुटकी नमक और इसमें थोड़ा अदरक का रस और शहद मिलाकर दांतों पर लगाने से आपके दांतों का पीलापन है जाएगा इस तरह से आप नमक और अदरक के साथ भी दांत चमक सकते हैं। Read Also:Sourav Ganguly Biopic Film: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली पर बनने जा रही फिल्म, यह एक्टर निभाएगा किरदार नमक और नींबू के साथ दांतों को कैसे चमकाएं। आप नमक और नींबू को मिलकर भी अपने दांतों को चमका सकते हैं क्योंकि नींबू के अंदर स्ट्रीक एसिड होता है। जो दांतों के पीले पान को हटाने में मदद करता है इस तरह से आप नींबू और नमक का मिक्स करके उंगलियों के साथ दांतों पर रगड़े इससे भी आपके दांतों का पीलापन हट है जाएगा।इस तरह से नमक के इस्तेमाल के साथ आप अपने दांतों का पीलापन हटा सकते हैं और उनको चमका सकते हैं।