Dainik Haryana News

World Rabies Day : विश्व रेबीज दिवस पर लगेंगे निशुल्क रेबीज वैक्सीन कैंप

 
World Rabies Day : विश्व रेबीज दिवस पर लगेंगे निशुल्क रेबीज वैक्सीन कैंप
World Rabies Day : लुवास यूनिवर्सिटी, हिसार के द्वारा पशु पालन एवं डेयरी विभाग, महेंद्रगढ़ के सहयोग से विश्व रेबीज दिवस (28 सितम्बर) के उपलक्ष में 26 सितम्बर को महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा के पंचायत भवन, 27 सितम्बर को नारनौल के पशु अस्पताल, में नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। Dainik Haryana News,World Rabies Day Capm(New Delhi): इन कैंपो का आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार निदेशक डॉ. वीरेंद्र पंवार के निर्देशन में वैज्ञानिक डॉ. देवेन्द्र यादव एवं डॉ. ज्योति शुन्थवाल की उपस्थिति में किया जा रहा है। पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक, डॉ. नसीब सिंह यादव ने विश्विधालय के इस कदम का स्वागत करतें हुए, पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बताया की इन सभी वैक्सीन कैंप में आयें पालतू पशुओं कुत्तों, बिल्ली आदि का एंटी-रेबीज वैक्सीन के साथ-साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। READ ALSO :Haryana News : कपास की फसल खराब होने पर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ तक दी जाएगी वित्तीय सहायता वैज्ञानिक डॉ. देवेन्द्र यादव के अनुसार रेबीज एक प्राचीन व भयावह रोग है जिनका विवरण वेदों में भी किया गया हैं और यह ऐसा रोग है जिसमें 100 प्रतिशत मृत्यु दर है। रेबीज जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रमों से ही भारत वर्ष 2030 तक रेबीज मुक्त हो सकता है।गौरतलब है की पूरे सप्ताह चलने वाले इन कार्यक्रमों के अंतर्गत निशुल्क रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न रेबीज जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं, जैसे स्कूलों में 15 साल से कम आयु के बच्चों को रेबीज महामारी के बारे में जागरूकता व भ्रम को दूर करने के लिए कार्यक्रम किया जायगा। देश में हर वर्ष लगभग 20000 रेबीज के संक्रमित केस पाए जाते हैं, जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक केस 15 साल से कम उम्र के बच्चे शिकार होते हैं, इसलिए इस कार्यक्रम का महत्त्व बच्चों में इस बिमारी के प्रति जागरूकता फैलाना हैं ताकि हमारे देश में इस बिमारी पर नियंत्रण पाया जा सके । वैज्ञानिकों ने बताया की भारत में अधिकतर रेबीज कुत्तो के काटने से 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों में होते हैं क्योंकि अधिकतर कुत्तो की काटने, चाटने या खरोच के केस नजर अंदाज हो जाते हैं।  वैज्ञनिकों के अनुसार कुत्ते के काटने पर घाव को चलते नल के निचे कम से कम 15 मिनट तक साबुन या कीटाणु नाशक घोल बीटाडीन या डेटोल से धोयें और जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेकर टीकाकरण करवाएं, जो की 0,3,7,14,28 दिन पर होते हैं।  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी 2030 तक रेबीज को खत्म करने का टारगेट नियोजित किया गया है। READ MORE :UP News : पुरानी पेंशन को बहाल करने की तैयारी कर रही यूपी सरकार रेबीज एक जानलेवा रोग है जिसका बचाव घाव की देखभाल और टीकाकरण से पूर्णतया संभव हैं, परन्तु लक्षण दिखने पर मृत्यु निश्चित हैं। इन्ही सभी तथ्यों को ध्यान रखते हुए विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते हैं। इसी कड़ी में इन शिविर का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर को पंचायत भवन रिवासा एवं दिनांक 27 सितम्बर को पशु अस्पताल नारनौल में निशुल्क रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें कुत्तों को नि:शुल्क टीकाकरण, व स्वास्थ्य जांच की जाएगी।