Dainik Haryana News

जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान: बोधराज सीकरी Blood Donation Camp

 
जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान: बोधराज सीकरी Blood Donation Camp
गुरुग्राम: Blood Donation Campलायंस क्लब गुरुग्राम सिटी द्वारा गलेरिया मार्केट में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बोधराज सीकरी के आह्वान से पंजाबी बिरादरी महा संगठन और हरियाणा ऑटो चालक संघ के सदस्य आगे आए और रक्तदान किया। संदीप कुमार चेयरमैन लायंस ब्लड बैंक और प्रमोद सलूजा अध्यक्ष, श्रवण गुप्ता, धर्मबीर तनेजा, कर्नल सुनील सोबती, विधु कालरा और डॉक्टर सीएस कालरा ने इस शिविर के आयोजन का कार्यभार सम्भाला।

लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी ने गलेरिया मार्केट में लगाया शिविर Blood Donation Camp

बोधराज सीकरी ने लोगों को प्रोत्साहित कर रक्त दान के लाभ बताए। साथ ही कहा कि रक्तदान आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंद मरीज के लिए संजीवनी की तरह काम करता है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंसान के रक्त का आज तक कोई विकल्प नहीं बना है। इसलिए मरीज को रक्त दान करके ही हम ठीक कर सकते हैं। इस शिविर में योगेश शर्मा महा मंत्री हरियाणा ऑटो चालक संघ ने बोधराज सीकरी के आह्वान पर अपने सदस्यों के साथ शिरकत की और रक्तदान किया। उनके साथ गलेरिया मार्केट के प्रधान बंटी, ताती, अजय कुमार, सुनील राघव आदि ने सहयोग दिया। पंजाबी बिरादरी की ओर से धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओपी कालरा और उमेश ग्रोवर उपस्थित रहे। गलेरिया मार्केट के प्रधान नीरज यादव और एस्टेट मैनेजर तुलक भारद्वाज की भी मौजूद रही। धर्मेन्द्र बजाज ने रक्त दान देकर युवाओं को प्रेरणा दी। Read Also:Ambala Udate : 20 सालों से एक कमरे में क्यों बंद रहे भाई-बहन, जानें कारण? Read Also: Mushroom farming : ये बिजनेस आपको कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, जाने कैसे Read Also: Haryana Budget Second Step: हरियाणा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत में ही सदन में हंगामा! Read Also: Haryana Budget Second Step: हरियाणा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत में ही सदन में हंगामा!