Dainik Haryana News

Helmet & Hair Loss : बाप रे! ये हेलमेट पहनने से लोग हो रहे गंजे, ऐसा क्यों

 
Helmet & Hair Loss : बाप रे! ये हेलमेट पहनने से लोग हो रहे गंजे, ऐसा क्यों
Traffic Rules : यातायात के नियमों के तहत हमें बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की जरूत होती है वरना हमारा चालान कट जाता है। लेकिन एक नई खबर सामने आ रही है कि हेलमेट पहनने से लोग गंजे हो रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं क्या ये बात सच है। Dainik Haryana News,Hair Loss And Helmet(नई दिल्ली): मार्केट में बहुत से हेलमेट होते हैं कई ज्यादा टाइट भी होते हैं तो कई लूज भी होते हैं। ऐसे में जिस हेलमेट में हवा का वेंटिलेशन नहीं होता है उसमें बालों से जुड़ी परेशानी हो सकती है। अगर आप लंबे समय यानी हर रोज हेलमेट पहनते हैं और ज्यादा टाइट होता है तो आपके बाल झड़ सकते हैं। इसलिए आज हम आपको हेलमेट पहनने की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे की आपके बालों को बचाया जा सकता है। READ ALSO :K L Rahul : भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के बाद के एल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, अंपायर ने भी कही ये बात

सही हेलमेट का करें इस्तेमाल :

सबसे पहले जब भी आप हेलमेट खरीदते हैं तो एक बार देख लेना चाहिए कि वो सही है या नहीं, यानी अपने सिर पर पहनकर देख लेना चाहिए कि उसमें आप आरामदायक हैं या नहीं। ज्यादा टाइट हेलमेट आपको नहीं लेना है वराना बाल उड़ जाएंगे। ऐसा हेलमेट लेना है जिसे पहनने के बाद आपको आराम महसूस हो, ऐसे में आपके सिर पर अतिरिक्त फ्रिक्शन और दबाव नहीं बनता है।

हेलमेट को रखें हमेशा साफ :

आपके हेलमेट में पसीना, गंदगी, तेल और भी बहुत सी डस्ट जमा हो जाती है जो बालों पर लगती है। आपको हर रोज इसे साफ करके ही पहनना चाहिए। आपको हेलमेट के नीचे एक पतला सा हेलमेट लाइनर या कैप पहन लेना चाहिए ताकि बालों पर धूल ना लग सके। ये कैप एक सुरक्षा कवच का काम करती है जो फ्रिक्शन और पसीने का अब्जॉर्ब करता रहता है। READ MORE :Pak vs Aus Live: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला आज, दोनों ही टीमों में दिग्गजों की वापसी

वेंटिलेशन होना जरूरी :

हेलमेट में वेंटिलेशन बेहत जरूरी होता है। अगर हेलमेट में अच्छा वेंटिलेशन होगा तो धूल और पसीना अंदर जमा नहीं होगा। अगर पसीना रह जाता है तो वह बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है जिससे बालों पर असर देखने को मिलता है। ऐसे में आपको इन सभी चीजों का हेलमेट खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके।