Dainik Haryana News

Hindi Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद

 
Hindi Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद
Jokes in Hindi: जब-जब आप हंसते हैं तो आपकी 40 से ज्यादा मांसपेशियां काम करती हैं। मुंह और जबड़े की मांसपेशियां काम में आती हैं। हंसने से खून का संचार भी तेज होता है, जिससे आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। हंसना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद है। Dainik Haryana News: Funny Jokes in Hindi(चंडीगढ़): हंसते रहा करों चींता को अपने अंदर घर मत करने दो। ऐसा करने से आपको सेहत में भी फायदा देखने को मिलेगा। तो चलिए देरी किस बात आईए जुडिए हमारे साथ और हर रोज फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. एक आदमी बस स्टैंड खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था। दूसरा आदमी पास जाकर बोला - भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या। Read Also:  Yhudi History : भारत में पहली बार कब आए थे यहूदी, कितनी है इनकी संख्या 2. राजू ऑटो वाले की शादी हो रही थी, जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है। फिर क्या था मण्डप में ही,दे चप्पल दे चप्पल, शादी टूटी वो अलग से।

Comedy Jokes

3. श्याम सिंह महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं। महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा? श्याम सिंह - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी। महिला जोर-जोर से हंसने लगी। 4. मोहन:- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो। बीवी:- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो मोहन:- काश तुम एक कोयल होती. बीवी:- तो फिर क्या करते? मोहन - फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की तरह कूक कूक करती। Read Also: Tea Drink : चाय को दोबारा गर्म करके पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जान ले आप भी 5. रामू कंजूस ने पंडित जी को कम पैसे दिए और पूछा- कोई ऐसा उपाय बताओ कि मैं मालामाल हो जाऊं। पंडित - एक ऐसा मंत्र बताता हूं, जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी. रोज किसी चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा। रामू देखता ही रह गया। 6. भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप 200 रुपए देते थे, फिर फिर 100 और अब 10 साहब- भाई पहले मैं कुंवारा था, अब शादी हो गई और एक बच्चा भी है, भिखारी- वाह साहब वाह बहुत अच्छे, इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है।