Dainik Haryana News

Hindi Funny jokes: संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा

 
Hindi Funny jokes: संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा
New Funny Jokes: अगर आपको इस चींता को जड़ से उखाड फेंकना है तो फिर हमारे साथ आ जाईए,बैल आइकन को दबा दिजिए। हमारे चैनल पर आपके लिए मनोरंजन की बहुत से चीजें हैं। Dainik Haryana News: Haryanvi Funny jokes(चंडीगढ़): हंसते रोहो मुसकुराते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो। इसमें हम आपकी मदद् कर सकते हैं। जो फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आते हैं आप उन्हे अपने दोस्तों रिशतेदारों के पास भेज सकते हैं शेयर कर सकते हैं। हमारे चुटकुली में किसी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है, आप जिसे चाहें उसे भेज सकते हैं। 1. संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा. मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है. संता बोला- कोई बात नहीं जी हम एक-दो घंटे बाद आ जाएंगे। Read Also: Cyber Fraud: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका जरा बचके 2. हसबैंड अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है. सासूजी- कितनी बार कहा कि वो अब तुम्हारे घर नहीं आएगी फिर क्यों रोज रोज फोन करते हो? जमाई- सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए।

Chutkule, Jokes

3. हसबैंड- वाइफ मंदिर में पूजा करने गये. हसबैंड:- तुमने क्या मांगा? वाइफ:- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें और तुमने क्या मांगा? हसबैंड:- भगवान करे ये मेरा सांतवा जन्म हो। 4. इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे:- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है? पिंटू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी सोफिया अंसारी की इतनी छोटी ड्रेस को देखकर इतनी सर्दी में भी बूढ़ों को भी आए पसीने 5. बीवी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज की किच-किच से. मुझे तलाक चाहिए. पति- ये लो चॉकलेट खाओ. बीवी:- (रोमांटिक होते हुए)- मना रहे हो मुझे. पति- नहीं रे पगली, मां कहती हैं कि अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए। 6. पिता जी:- अगर इस बार तुम इम्तिहान में फेल हुए तो, मुझे पापा मत कहना. इम्तिहान के बाद... पिता जी:- How is Your Result? सन- दिमाग का दही मत कर लाल सिंह तू बाप कहलाने का हक खो चुका है।