Hindi Funny jokes: संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा
Dec 28, 2023, 20:00 IST
New Funny Jokes: अगर आपको इस चींता को जड़ से उखाड फेंकना है तो फिर हमारे साथ आ जाईए,बैल आइकन को दबा दिजिए। हमारे चैनल पर आपके लिए मनोरंजन की बहुत से चीजें हैं। Dainik Haryana News: Haryanvi Funny jokes(चंडीगढ़): हंसते रोहो मुसकुराते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो। इसमें हम आपकी मदद् कर सकते हैं। जो फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आते हैं आप उन्हे अपने दोस्तों रिशतेदारों के पास भेज सकते हैं शेयर कर सकते हैं। हमारे चुटकुली में किसी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है, आप जिसे चाहें उसे भेज सकते हैं। 1. संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा. मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है. संता बोला- कोई बात नहीं जी हम एक-दो घंटे बाद आ जाएंगे। Read Also: Cyber Fraud: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका जरा बचके 2. हसबैंड अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है. सासूजी- कितनी बार कहा कि वो अब तुम्हारे घर नहीं आएगी फिर क्यों रोज रोज फोन करते हो? जमाई- सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए।