Dainik Haryana News

Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से इन 8 रूटों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज, चेक करें अपने शहर का नाम

 
Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से इन 8 रूटों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज, चेक करें अपने शहर का नाम
Hisar News: हरियाणा जिले के हिसार का एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके बनने से बहुत से युवाओं को रोजगार मिलेगा। ताजा अपडेट से जानकारी मिल रही है कि नवंबर के महीने में 8 रूटों पर जहाज उड़ान भरने जा रहे हैं। आइए खबर में देखते हैं कौन से रूटों के लिए उड़ने जा रहे हैं जहाज। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana News(नई दिल्ली): विमानों की बोली अपै्रल के महीने में आयोजित होने जा रही हैं। जो भी कंपनी बोली को लेती हैं उनको 6 महीने के अंदर ही जहाज को चलाना होगा। जानकारी दी जा रही है कि अपै्रल के महीने में बोली लगाने के बाद कंपनी को अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा और नवंबर के महीने में जहाजोें 8 रूटों के लिए चलाना होगा। READ ALSO :Haryana : हरियाणा के इन गांवों में क्यों दिए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश, लिस्ट में चेक करें सभी गांव के नाम जब भी आप सड़क जब भी यात्रा करते हैं तो उसमें दूरी को तय करने में सयम भी ज्यादा लगता है और किराया भी काफी ज्यादा लगता है। अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे( international airport) के मुद्दे पर लोकसभा में कड़ी प्रतिक्रिया के बाद हिसार और अंबाला से उड़ने वाली एटीएस के रूट को निर्धारित किया गया है। अभी तक 8 मार्गों को ही निर्धारित किए गए हैं। READ MORE :Skin Care Tips : चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय कभी ना करें ये भूल, वरना चेहरा हो सकता है खराब नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Civil Aviation Minister Deputy CM Dushyant Chautala) का कहना है कि पहले हरियाणा से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने के लिए कोई जहाज की सुविधा नहीं थी लेकिन अब ये सुविधा आपको हरियाणा के हिसार से ही मिलेगी। इसमें अंबाला-श्रीनगर,हिसार-अंबाला- वाराणसी -अंबाला -हिसार,हिसार -आगरा- हिसार,हिसार- उदयपुर -जैसलमेर- उदयपुर- हिसार, हिसार -देहरादूर- हिसार,हिंडन- अमृतसर- जम्मू- अमृतसर -हिसार,हिसार -भुंतर -कूल्लू को भी शामिल किया गया है।