Haryana News : जानकारी मिल रही है कि मौसम उपकरणों और लाइटों(
weather instruments and lights) का भी आर्डर दे दिया गया है। हिसार एयरपोर्ट पर आद्योगिक और कार्गाे हब को भी विकसित किया जाएगा। विमान को उड़ाने के लिए जल्द ही एमओयू को भी साइन कर लिया जाएगा।
Dainik Haryana News : Hisar News : हिसार एयरपोर्ट को लेकर डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आ रहा है। उनका कहना है कि हिसार में बने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जल्द ही 18 और 48 सीटर विमान कई शहरों के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं। इनके लिए तैयार हो चुकी हैं। एविएशन हब के तहत इनकी रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कौन से शहरों के लिए भरने जा रहे विमान उड़ान।
इन शहरों के लिए होगी उड़ान:
READ ALSO : IAS Success Story: 22 साल की युवा IAS अफसर की सफलता की कहानी दोस्तों आपको बताते चलें, सीमए का बयान है कि जल्द ही कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यहां पर कार्गाे हब का भी निर्माण किया जाएगा। इस बार जयपुर, अमृतसर, जम्मू, धर्मशाला, देहरादून, कुल्लू, शिमला और चंडीगढ़ के लिए विमान जल्द ही उड़ान भरने जा रहे हैं। सीएम का कहना है कि एयरपोर्ट के रनवे का काम होने ही वाला है। इसके लिए पहले फेज में 1200 एकड़ और दूसरे में 1800 एकड़ पर काम होगा।
READ MORE: Rule Change : दो दिन बाद महंगी होने जा रही आमजन से जुड़ी ये चीजें, आज ही कर लें खरीदारी जानकारी मिल रही है कि मौसम उपकरणों और लाइटों का भी आर्डर दे दिया गया है। हिसार एयरपोर्ट पर आद्योगिक और कार्गाे हब को भी विकसित किया जाएगा। विमान को उड़ाने के लिए जल्द ही एमओयू को भी साइन कर लिया जाएगा। जून में विमान की टेस्टिंग को शुरू कर दिया जाएगा और सितंबर या अगस्त में विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनका कहना है कि यहां पर बड़ी कंपनियों को निवेश करने के लिए कहा जाएगा और अपने कार्गाे को स्थापित करने के लिए कहा जाएगा। ताकि कंपनी हिसार में अपना निवेश कर सकें।