Dainik Haryana News

HKRN Portal भर्ती विज्ञापन में प्रकाशित योग्यता की शर्त हटी

 
HKRN Portal भर्ती विज्ञापन में प्रकाशित योग्यता की शर्त हटी
HKRN Bhrti :सामाजिक कार्यकर्ता लक्कीराव सीगड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्होंने गत दिनों महेंद्रगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम( Haryana Skill Employment Corporation) के पोर्टल पर चल रही खामियों और एनटीटी टीचर एवं ईसीसीई काउंसलर की भर्तियों के विज्ञापन में लगातार हो रहे बदलाव के बारे में विभाग एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। Dainik Haryana News,Haryana Government(चंडीगढ):  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर( Chief Minister Manohar Lal Khattar) से इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करवाने का भी अनुरोध किया था। इसके बावजूद भी गत दिवस एचकेआरएन की वेबसाइट पर इसी भर्ती के विज्ञापन में फिर एक बदलाव देखने को मिला है । निगम पोर्टल पर प्रकाशित विज्ञापन में योग्यता की शर्त को ही हटा दिया गया है। वर्तमान में बिना योग्यता वाला कैंडिडेट भी इस फॉर्म को अप्लाई कर सकता है। इस प्रकरण से विभाग की मंशा भी जाहिर हो रही है। READ ALSO :Haryana News : इन गांवों की जमीन को लाल डोरा मुक्त करेगी सरकार सीगड़ा ने यह भी कहा कि इस तरह की भर्तियों के विज्ञापनों में लगातार हो रहे बदलाव से युवाओं को रोजगार मिलने में खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश का युवा अपनी पढ़ाई करके रोजगार का इंतजार करता रहता है लेकिन जब कोई भर्ती किसी संदर्भ में आती है तो उसे इसी तरह शोषित होना पड़ता है । फार्म की फीस देने के साथ उन्हें आर्थिक बोझ से भी गुजरना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया को इस समस्या से अवगत कराया। READ MORE :Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वद्यिालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, चेक करें अपडेट करीबन 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम( Haryana Skill Employment Corporation) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की थी लेकिन इस बारे में कोई बदलाव नजर नहीं आया। पहले भर्ती के लिए योग्यता थी अब एचकेआरएन पोर्टल(HKRN Portal) पर बिना योग्यता का विज्ञापन नजर आ रहा है। अतः पुनः मुख्यमंत्री से अनुरोध है की इस विज्ञापन बदलाव मामले में सक्रियता दिखाते हुए खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दें।