Dainik Haryana News

Home Business Idea : किसान ने घर में ही शुरू किया बिजनेस, आज कमाता है महीने के एक लाख रूपये

 
Home Business Idea : किसान ने घर में ही शुरू किया बिजनेस, आज कमाता है महीने के एक लाख रूपये
Easy Business Ideas : अगर आप भी एक किसान हैं और खेती के साथ कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने घर से ही बिजनेस को शुरू किया और आज महीने के एक लाख रूपये कमाता है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Small Business Ideas(चंडीगढ): 20 साल पहले एक नांदेड़ जिले के हिमायतनगर तहसील स्थित बोरगाड़ी गांव के किसान हनमंतु गोपुवाड ने 20 साल पहले एक भैंस खरीदकर दूध का बिजनेस शुरू किया था। अपने घर में ही उसने इस बिजनेस को शुरू किया था। आज उनके पास 10 भैंस दूध दे रही हैं। हर रोज वो सुबह शाम 50 लीटर दूध को 60 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बचेता है। हर रोज उनको 3 हजार रूपये का खर्च आता और खर्चा निकालकर हर माह एक लाख रूपये की कमाई होती है। READ ALSO :Traffic Rules : गाड़ी पर लिखे ये दो शब्द, तो इतने रूपये का होगा चालान किसान का दूध के साथ साइड बिजनेस चल रहा है। हनुमंतु ने बताया है कि उन्होंने इस दूध के बिजनेस से ही काफी मोटा पैसा कमाया है और पांच एकड़ जमीन भी इसी बिजनेस के पैसे से खरीदी है। अगर आप भी महीने के एक लाख रूपये कमाना चाहते हैं तो आज ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो दूसरे लोगों के खेतों में रखवलदार का काम करते थे एक भैंस लेकर गांव में ही दूध का बिजनसे शुरू किया था। READ MORE :India vs Ireland 3rd T20 Live: भारत के पास सीरीज को 3-0 से क्लिन करने का मौका गांव में बहुत से लोगों ने उनसे प्रेरणा ली है और अपने बिजनेस को शुरू किया है। शेनेवाडने भी बिना नौकरी दूध का बिजनेस करके लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। उनकों देखकर गांव के बहुत से लोगों ने दूध का बिजनेस शुरू कर दिया है और आज वो भी महीने के लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी रातों रात पैसे वाले बनना चाहते हैं तो आज ही अपने घर एक भैंस ले आएं और बिजनेस को आरंभ कर दें।